- तरैया के फेनहरा गद्दी गांव में होली के दिन हुआ था हमला
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के फेनहरा गद्दी गांव में होली के दिन शराब के विरुद्ध छापेमारी करने गई तरैया पुलिस टीम पर शराब विक्रेताओं द्वारा किए गए हमला कांड के मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार का शनिवार को जेल भेज दिया है।आरोपी फेनहरा गांव निवासी चंद्रिका प्रसाद का पुत्र राजा प्रसाद है। इस संबंध में तरैया पुलिस ने 10 नामजद व 25 अज्ञात आरोपियों पर प्राथमिकी दर्ज किया है।गिरफ्तार आरोपी राजा प्रसाद तरैया थाने में 23 जून 2009 को दर्ज हत्या की प्राथमिकी में भी अभियुक्त है।सारण एसपी ने इसकी जानकारी देते हुए बताया की 08 मार्च को तरैया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की फेनहरा गांव के चंद्रिका प्रसाद के पुत्र भुवर कुमार एवम रमाशंकर कुमार अपने घर पर अवैध रूप से शराब की बिक्री कर रहे है।जिसके आलोक में पुलिस छापेमारी करने गई तो भुवर कुमार अपने अन्य सहयोगियों के साथ गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। जिसमे कुछ पुलिस कर्मी जख्मी भी हुए है।कांड में संलिप्त अन्य आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए एसआईटी की टीम गठित की गई है। आपकों बता दें कि कुछ दिनों ने शराब के धंधेबाजों के द्वारा पुलिस की टीम पर हमला करने का सिलसिला काफी तेज हो गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा