- गार्ड ऑफ ऑनर के साथ शहीद जवान को दी गई अंतिम विदाई।
- सांसद से लेकर डीएम,एसपी,एसडीओ तक रहे उपस्थित।
- भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहे के जयकारे से गुंजयमान रहा गांव।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड के मौजेगोवा में रविवार को दोपहर बाद सेना के जवान का शव पहुँचते ही परिवार सहित ग्रामीणों में कोहराम मच गया। शव आने की सूचना मिलते ही मृत जवान शशिकांत पांडेय के अंतिम दर्शन के लिये उनके पैतृक गांव में हजारों की संख्या में लोग की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मृत जवान के शव को तिरंगे में लपेट कर सैनिकों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
नम आंखों से दी गई जवान को विदाई।
शहीद जवान की शवयात्रा में काफी संख्या में शामिल होकर ग्रामीणों ने नम आंखों से विदाई दिया। साथ ही भारत माता की जय और शहीद जवान अमर रहे के नारे से पूरा गांव गुंजयमान रहा। स्थानीय लोगों ने बताया कि भारत- चीन सीमा पर स्थित कालापानी- नाभीढांग के बीच सेना का एक वाहन गत शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। जिस दुर्घटना मे गोवा पिपरपाती पंचायत के मौजेगोवा निवासी सुरेंद्र पांडेय के 32 वर्षीय पुत्र शशिकांत पांडेय (आर्मी का जवान) की मौत हो गई थी। मृत जवान उत्तराखंड प्रान्त में 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट में तैनात थे।
सांसद से लेकर डी.एम-एस.पी तक मौके पर रहे उपस्थित।
जवान का शव पहुँचते ही उनके पैतृक गांव में सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डीएम राजेश मीणा, एसपी डॉ गौरव मंगला, एसडीओ अरुण कुमार सिंह, सीओ स्वामीनाथ राम, बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी संतोष कुमार, स्थानीय मुखिया अनिल कुमार शर्मा सहित आधा दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। इस दौरान जवान के शव को सलामी भी दी गई। साथ ही डीएम द्वारा शहीद के पत्नी को सरकार की ओर से ग्यारह लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया गया। वही सांसद द्वारा पीड़ित परिवार की मांग पर हर संभव सहायता मुहैया कराने का आश्वशन दिया।
परिजनों की चीख-पुकार से माहौल हुआ गमगीन।
इधर जवान के पैतृक गांव में जैसे ही शव पहुँचा। परिजनों की चीख पुकार से माहौल पूरी तरह से गमगीन हो गया। वही घटना को लेकर आसपास के लोग भी काफी मर्माहत दिखे। स्थानीय मुखिया अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि इस दुःखद खबर को सुनकर पूरे गांव में शोक की लहर व्यपात है।मृतक की पत्नी चांदनी कुमारी सहित माता- पिता एवं अन्य परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार के दिन नाभीढांग से गुंजी की ओर आ रहा सेना का वाहन कालापानी और नाभीढांग के बीच अनियंत्रित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गया। जिस हादसे में जवान की मौत हो गई थी।
फोटो(जवान के शव पहुँचने के दौरान उपस्थित सांसद,आर्मी के जवान एवं अन्य लोग)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा