
- पीएचसी कर्मी के मौत के बाद स्वास्थ्य कर्मियो में शोक की लहर
मशरक पीएससी में कार्यरत यक्ष्मा सहायक अनिल कुमार की इलाज के दौरान पटना के एक निजी अस्पताल में मौत हो जाने की खबर के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का माहौल गमगीन हो गया। मृत कर्मी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए गुरुवार की सुबह कार्यालय खुलने ही अस्पताल में कार्यरत सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण किया। बताया जाता है कि करीब एक सप्ताह पहले अपने पिता की मौत होने पर मसरक पीएचसी से अवकाश लेकर घर गए उक्त स्वास्थ्य कर्मी की अचानक तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में परिजनों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।जहा इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मसरक पीएचसी में हमेशा ड्यूटी पर मुस्तैद रहे और सेवा से लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बनाने वाले लोकप्रिय स्वास्थ्य कर्मी की मौत की खबर सुन सभी भावुक हो गए। शोक सभा में पीएचसी प्रभारी डा. अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि यक्ष्मा सहायक दिवंगत अनिल कुमार बहुत ही शालीनता के साथ अपने कामों के प्रति इमानदार और नेक दिल व्यक्ति थे। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। शोक सभा में डा. अनंत नरायण कश्यप के साथ स्वास्थ्य प्रबंधक प्रवेज़ रज़ा, जगनाराण, स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश, अरूण सिंह,प्रेम, बिनोद कुमार समेत आधा दर्जन स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम