राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। रोटरी सारण ने आज पटना के मेडिवर्सल हॉस्पिटल के सहयोग से अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता एवं संयोजक अजय कुमार (डाटा प्रो) के नेतृत्व में काशी बाजार चौक के पास निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया, जिसमें लगभग 275 मरीजों की मुफ्त जांच किया गया इसमें मुख्य रूप से बीपी, शुगर, ईसीजी इत्यादि जॉच ऑन स्पॉट करके आवश्यक सलाह भी दिया गया, आज की स्वास्थ्य जांच शिविर में मेडिवर्सल हॉस्पिटल के वरिष्ठ डायबिटीज, थायराइड एवं ओबेसिटी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अंगद कुमार , इंटरनल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर इंद्रजीत कुमार एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ कौशल कुमार झा तथा उनके पारा मेडिकल टीम ने अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दिया, डॉक्टर अंगद कुमार ने बताया कि नियमित व्यायाम एवं योगा तथा संयमित भोजन से सुगर एवं थायराइड रोग से संबंधित कई परेशानियों से बचा जा सकता है वहीं अध्यक्ष सोहन कुमार गुप्ता एवं संयोजक अजय कुमार ने सयुक्त रूप से बताया कि रोटरी सारण प्रत्येक महीना एक या दो कैंप कराता आ रहा है एवं आगे भी कराएगा जिसका मुख्य उद्देश्य जरुरतमंद की सेवा करना है, इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, विकाश कुमार, डॉक्टर मदन प्रसाद, बासुकी गुप्ता, मुकेश कुमार गुप्ता, महेश कुमार गुप्ता, मनोज गुप्ता, दिलीप पोद्दार, राजकुमार गुप्ता इत्यादि ने सहयोग किया।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम