राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में चोरी की नियत से एक घर में घुसे कथित चोर को घरवालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात तुर्की गांव निवासी सुनील राय के घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी बीच उनके घर के पिछे मौजूद चाहरदीवारी फांद कर एक ब्यक्ति घुसा लेकिन उसके घुसने की आहट घरवालों को मिल गई और वे शोर मचाने लगे। जिसके बाद घर में घुसा ब्यक्ति भागने लगा। भागने के क्रम में घरवाले उसको पहचान गए एवं उसको पकड़ने के फिराक में लग गए।इस बीच रविवार की सुबह वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीण उसका हाथ बांधकर दौड़ाते हुए थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को सुपुर्द किया गया है। मामले की अपने स्तर जांच पड़ताल की जा रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव