राष्ट्रनायक न्यूज।
पानापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के तुर्की गांव में चोरी की नियत से एक घर में घुसे कथित चोर को घरवालों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़ा गया चोर थाना क्षेत्र के रसौली गांव निवासी सत्येंद्र तिवारी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार बीती रात तुर्की गांव निवासी सुनील राय के घर के सभी सदस्य सो रहे थे। इसी बीच उनके घर के पिछे मौजूद चाहरदीवारी फांद कर एक ब्यक्ति घुसा लेकिन उसके घुसने की आहट घरवालों को मिल गई और वे शोर मचाने लगे। जिसके बाद घर में घुसा ब्यक्ति भागने लगा। भागने के क्रम में घरवाले उसको पहचान गए एवं उसको पकड़ने के फिराक में लग गए।इस बीच रविवार की सुबह वह ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीण उसका हाथ बांधकर दौड़ाते हुए थाने लाकर पुलिस के हवाले कर दिया। थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को सुपुर्द किया गया है। मामले की अपने स्तर जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा