- परीक्षा और वर्ग संचालन एक साथ होने से शिक्षकों को करनी पड़ी मसक्कत।
- प्रायः सभी विद्यालयों में शिक्षकों की उपस्थिति औसत से रही अधिक।
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। सोमवार से प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयो में वार्षिक परीक्षा 2022-23 कदाचार मुक्त माहौल में प्रारम्भ हुई। परीक्षा में वर्ग 5 और 8 के छात्र/ छात्राये सम्मिलित हुए। वार्षिक मूल्यांकन 13 से 16 मार्च तक चलेगी।जबकि वर्ग 01से 04 और 06- 07 की परीक्षा 17 से 21 मार्च के बीच होगी।प्रथम दिन भाषा और अंग्रेजी विषय की परीक्षा ली गई। जहाँ उर्दू पढ़ने वाले छात्रो ने उर्दू विषय की परीक्षा में भाग लिया। दो पालियों में आयोजित परीक्षा में प्रथम पाली में 10-12 बजे तक एवं दूसरी पाली अपराह्न 01-03 बजे तक हुई। परीक्षा के उपरांत संकुल स्तर पर छात्रों का मूल्यांकन कार्य एवं प्रगति पत्रक में ग्रेड का संधारण किया जाएगा। जिसके बाद विद्यालय स्तर पर छात्रों के बिच प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा।
परीक्षा के दौरान शिक्षको को करनी पड़ी मसक्कत।
वार्षिक मूल्यांकन के प्रथम दिन प्रायः सभी विद्यालयो में छात्रो की उपस्थिति औसत से काफी अधिक रही। जहाँ बच्चों के बिच व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संचालन को ले विद्यालय प्रबंधन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। परीक्षा में विभागीय स्तर पर मुद्रित प्रश्न सह उत्तरपुस्तिका उपलब्ध कराई गई थी। इधर एचएम नाजिर हुसैन, धनंजय पांडेय, मंजू कुमारी सहित कई अन्य विद्यालयों के शिक्षकों ने बताया कि पांचवी और आठवीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा के साथ ही अन्य कक्षाओं का वर्ग संचालन भी करना पड़ रहा है। ऐसे में एक साथ परीक्षा और वर्ग संचालन को व्यवस्थित करने में काफी परेशानी हो रही है।बावजूद इसके शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त माहौल में परीक्षा ली जा रही है।
फ़ोटो (मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर में परीक्षा में सम्मिलित छात्राएं)|
More Stories
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव
ससुराल आये युवक को मिला शव, जहर देकर हत्या की आशंका
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क