संजीत कुमार अकेला। राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रशांत किशोर ने सारण के एकमा इलाके में अपने मीडिया संवाद के दौरान राज्य सरकार की सात निश्चय की बड़ी योजनाओं पर हमला करते हुए कहा कि बिजली को लेकर जो नई समस्या लोगों को आ रही है। वह बिजली के बिल में गड़बड़ी है। इसमें गलत और बढ़े हुए बिल आ रहे हैं। जिन लोगों से मेरी मुलाकात हुई है, उन्होंने 2 हजार से लेकर एक लाख 25 हजार तक के बिल दिखाए हैं। ज़्यादतर लोगों का कहना है कि उनका बिल गलत है और एक बार गलत बिल आ जाता है तो उनकी बिजली कनेक्शन काट दी जाती है। उन्होंने सड़क की स्थिति पर बात करते हुए कहा कि यदि राष्ट्रीय और राज्य हाइवे की बात छोड़ दें, तो ग्रामीण सड़कों की स्थिति, जो ग्रामीण कार्य विभाग या पंचायती राज के अंतर्गत आती हैं, उन सड़कों की स्थिति आज भी वही है जो लालू जी के जंगलराज के समय में थी। इस अवसर पर पीके के मीडिया टीम के संदीप कश्यप, पुरुषोत्तम शर्मा आदि के अलावा क्षेत्रीय जन सुराज पदयात्रा में शामिल समाजसेवी व गणमान्य लोग मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा