राष्ट्रनायक न्यूज।
मढौरा (सारण)। बिहार राज्य सिंगल विंडो ऑपरेटर एवं मल्टीपरपज असिस्टेंट संघ के आह्वान पर जिला परामर्श केंद्र के सभी संविदा कर्मी अपनी मांगों के समर्थन में 14 मार्च से सामूहिक हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। इसकी जानकारी देते हुए संघ के जिला अध्यक्ष मोहम्मद फरीद आलम ने बताया कि सरकार संविदा कर्मियों के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी की सिफारिश को पूर्ण रूप से लागू नहीं कर रही है। उन्होंने अपनी मांगों के संबंध में बताते हुए कहा कि उन लोगों की मांग है कि सरकार उनकी सेवा 60 सालों तक विस्तारित करें, वेतन में बढ़ोतरी करें, गृह जिला के आसपास उनका स्थानांतरण करें वरना वे लोग आने वाले दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। इस हड़ताल से आर्थिक हल, युवाओं को बल, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। इस सम्बंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आकाश सिंह ने बताया कि पूर्व में भी पत्राचार के माध्यम से बिहार सरकार के मुख्य सचिव, एवं मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी गई है। लेकिन सरकार द्वारा उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा