प्रो अजीत कुमार सिंह सेंगर/विजय सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र में जन सुराज पदयात्रा के 164वें दिन एक आम सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं, कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंदिरा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे मांगते हैं, जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हैं। जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे। लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं। जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं। कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा-भात खिलाकर आपका अमूल्य वोट ले लेता है। जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप पांच वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं। जन सुराज पदयात्रा के दौरान 164वें दिन प्रशांत किशोर ने विभिन्न समाज के लोगों के साथ जन सुराज संवाद के दौरान अपने और अपने बच्चों की बेहतर भविष्य एवं नए बिहार के निर्माण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। सुबह से लेकर देर शाम तक उन्होंने एकमा व सीमावर्ती मांझी प्रखंड के 14 गांवों में अपने पदयात्रा के दौरान लगभग 16 किमी की दूरी तय किया। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को हुस्सेपुर इलाके में स्थित एफसीआई गोदाम के निकट लंच किया। इसके बाद आमडाढ़ी-कर्णपुरा में स्थानीय लोगों के साथ जन सुराज संवाद किया। इसके बाद नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में एकमा टोला बाजार, भरहोपुर गेट के समीप, गोबरहीं-सरयूपार में दिलीप सिंह के निवास परिसर व माने पंचायत के नवतन गांव स्थित बबलू उपाध्याय के आवास पर में स्थानीय लोगों के साथ जन सुराज संवाद किया। वहीं मांझी प्रखंड के बरेजा स्थित उसरैना मैदान में जन सुराज समिति के गठन पर चर्चा की गई। इसके बाद रात्रि भोज व विश्राम बरेजा में किया गया। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल नजर आया। जन सुराज पदयात्रा के 165वें दिन प्रशांत किशोर मांझी प्रखंड के बरेजा के उसरैना मैदान में बुधवार की सुबह 10:00 बजे मीडिया से संवाद करेंगे। इस संबंध में पीके की मीडिया टीम के हवाले से संदीप कश्यप ने बताया कि बीते साल 2 अक्तूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा रविवार की शाम सारण जिले में लहलादपुर से प्रवेश की थी। 164 दिनों में 5 जिलों से गुजरते हुए लगभग 1850 किमी से अधिक का सफर तय कर जन सुराज पदयात्रा सारण जिले के अलग-अलग प्रखंडों और गांवों में लगभग 20 से 25 दिन रुकेगी।
छपरा (सारण)। एकमा प्रखंड क्षेत्र में जन सुराज पदयात्रा के 164वें दिन एक आम सभा को संबोधित करते हुए पदयात्रा के प्रणेता प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग कुर्त्ता-पजामा पहने लोगों को देखकर गिड़गिड़ाने लगते हैं, कि भैया राशन कार्ड दिलवा दो, भैया नाली बनवा दो, इंदिरा आवास नहीं मिल रहा, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आप ऐसे मांगते हैं, जैसे अपना अधिकार नहीं भीख मांग रहे हैं। जब देश आजाद हुआ तो महात्मा गांधी जी और बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जी ने आप सब को अधिकार दिए की आप अपना राजा चुन सकते थे। लेकिन अपनी गलती की वजह से राजा चुनना तो दूर, भिखारी बन कर रह गए हैं। जिस दिन वोट होता है, नेता आपके पैरों में गिर जाते हैं। कोई जाति के नाम पर, कोई धर्म के नाम पर, कोई 500 रुपये पर और कोई मुर्गा-भात खिलाकर आपका अमूल्य वोट ले लेता है। जब आप उसको वोट दे देते हैं, तो नेता तो हेलिकॉप्टर पर राजा बनकर घूमता है और आप पांच वर्ष तक भिखारी की तरह उससे राशन मांगते रह जाते हैं। जन सुराज पदयात्रा के दौरान 164वें दिन प्रशांत किशोर ने विभिन्न समाज के लोगों के साथ जन सुराज संवाद के दौरान अपने और अपने बच्चों की बेहतर भविष्य एवं नए बिहार के निर्माण के लिए अपने विचार व्यक्त किए। सुबह से लेकर देर शाम तक उन्होंने एकमा व सीमावर्ती मांझी प्रखंड के 14 गांवों में अपने पदयात्रा के दौरान लगभग 16 किमी की दूरी तय किया। इस दौरान उन्होंने मंगलवार को हुस्सेपुर इलाके में स्थित एफसीआई गोदाम के निकट लंच किया। इसके बाद आमडाढ़ी-कर्णपुरा में स्थानीय लोगों के साथ जन सुराज संवाद किया। इसके बाद नगर पंचायत एकमा बाजार क्षेत्र में एकमा टोला बाजार, भरहोपुर गेट के समीप, गोबरहीं-सरयूपार में दिलीप सिंह के निवास परिसर व माने पंचायत के नवतन गांव स्थित बबलू उपाध्याय के आवास पर में स्थानीय लोगों के साथ जन सुराज संवाद किया। वहीं मांझी प्रखंड के बरेजा स्थित उसरैना मैदान में जन सुराज समिति के गठन पर चर्चा की गई। इसके बाद रात्रि भोज व विश्राम बरेजा में किया गया। इसको लेकर क्षेत्रीय लोगों के बीच काफी उत्साह का माहौल नजर आया। जन सुराज पदयात्रा के 165वें दिन प्रशांत किशोर मांझी प्रखंड के बरेजा के उसरैना मैदान में बुधवार की सुबह 10:00 बजे मीडिया से संवाद करेंगे। इस संबंध में पीके की मीडिया टीम के हवाले से संदीप कश्यप ने बताया कि बीते साल 2 अक्तूबर 2022 को पश्चिम चंपारण के भितिहरवा गांधी आश्रम से शुरू हुई प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा रविवार की शाम सारण जिले में लहलादपुर से प्रवेश की थी। 164 दिनों में 5 जिलों से गुजरते हुए लगभग 1850 किमी से अधिक का सफर तय कर जन सुराज पदयात्रा सारण जिले के अलग-अलग प्रखंडों और गांवों में लगभग 20 से 25 दिन रुकेगी।
पदयात्रा के बाद पीके जारी करेंगे पंचायत आधारित विकास का ब्लूप्रिंट
पीके के मीडिया टीम के हवाले से संदीप कश्यप ने बताया कि प्रशांत किशोर अबतक पश्चिम चंपारण, शिवहर, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज और सिवान के अलावा सारण जिले के लहलादपुर व एकमा प्रखंड में पदयात्रा कर चुके हैं। पदयात्रा के दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ संवाद कर समाज की मदद से सभी सही लोगों को एक मंच पर लाकर एक नई राजनीतिक व्यवस्था बनाने के लिए आह्वान किया है। उन्होंने लोगों की समस्याओं को धरातल पर जाकर समझने का प्रयास किया है। इस दौरान उन्होंने कहा है कि पदयात्रा के बाद प्रशांत किशोर द्वारा पंचायत आधारित विकास का ब्लूप्रिंट जारी किया जाएगा।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण