राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा पंचायत के बगही नहर के पश्चिम के हाकिम राय के पोती व सुरेश राय के पुत्री एमबीबीएस बैच वर्ष 2017 में स्वर्ण पदक प्राप्त कर सारण जिला सहित तरैया प्रखंड का नाम रौशन किया है। इस सराहनीय उपलब्धि पर प्रखंड के लोगो ने डॉ. सुमन को बधाई दी है। डॉ. सुमन ने राजीव गांधी यूनिवर्सिटी मेडिकल साइंस में गोल्ड मेडलिस्ट में आठवां स्थान प्राप्त किया है। जिससे गांव में खुशी की लहर है। डॉ. सुनम की एमबीबीएस में स्वर्ण पदक मिलने पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि धनबीर कुमार सिंह बिक्कू, पोखरेड़ा मुखिया प्रतिनिधि वीरबहादुर राय, मुखिया रीता यादव, पैक्स अध्यक्ष मनोज राय, शिक्षक अनिल कुमार यादव, संतोष कुमार यादव, सुरेंद्र राय, सुनील कुमार यादव, मनोज कुमार यादव, डॉक्टर बीडी राय, बबन राय, रमेश राय व अन्य ने बधाई दी है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी