राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। जानकी एजुकेशनल एण्ड सोशल ट्रस्ट हंसराजपुर के तत्वावधान में नगर पंचायत एकमा बाजार स्थित न्यू लाईफ क्लिनिक परिसर में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सह स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप, अस्थम, पेट, नस, हड्डी व जोड़ों के दर्द समेत अन्य मौसमी बीमारियों की जांच कर उन्हें मुफ्त में आवश्यक दवाईयां उपलब्ध करायी गई। इस मौके पर मरीजों को मौसमी बीमारियों से बचाव और उसके उपचार के बारे में चिकित्सकों के द्वारा बताया गया। शिविर के सफल संचालन में 160 मरीजों का उपचार डॉ. सत्यदेव प्रसाद यादव, डॉ. पंकज कुमार, डॉ. राजीव कुमार यादव, डॉ. के डी यादव, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. रवीन्द्र कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, कुमार ऋषिकेश, दीप प्रकाश कुशवाहा, धनंजय कुमार, सुभाष पंडित, संग्राम सिंह, प्रमोद कुमार मिश्र के द्वारा सराहनीय सहयोग किया गया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव