राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। सारण जिला स्तरीय टीएलएम मेला में मशरक के दो प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तर पर प्रदर्शन के लिए किया गया। वहीं मशरक सारण जिला स्तरीय टीएलएम मेले में दूसरे स्थान पर रहा। चयनित प्रतिभागी शिक्षकों में नव सृजित प्राथमिक विद्यालय बहरौली शिवनगर की शिक्षिका स्वाती सिंह ने विज्ञान में और प्राथमिक विद्यालय सनकौली बालक के शिक्षक परमानन्द कुमार सुबोध ने भाषा से सम्बंधित टीएलएम मेले में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त किया हैं। इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डॉ वीणा कुमारी ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप दोनों राज्य स्तरीय टीएलएम मेले में भाग लेकर प्रखंड का नाम रोशन करें। आपकों बता दें कि प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेले में प्रशिक्षक रामाशंकर सहनी ने प्रशिक्षण कर प्रखंड के अलग अलग विद्यालयों के 10 शिक्षकों को जिला स्तरीय टीएलएम मेले में भाग लेने को तैयार किया था। वहीं सारण जिला स्तरीय टीएलएम मेले में डीडीसी सारण, डीईओ सारण, डीपीओ एमडीएम की मौजूदगी में शिक्षकों ने अपना अपना प्रदर्शन किया।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव