मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना/नवनीत मिश्र। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह ने सारण जिला के मशरख, इशुआपुर व तरैया में सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं के साथ बैठक कर अपने पक्ष में प्रथम वरीयता वोट मांगते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार ने मिडिल स्कूल को माध्यमिक स्कूल और माध्यमिक स्कूल को उच्च माध्यमिक स्कूल में अपडेट कर दिया है। लेकिन विद्यालयों में पढ़ाने के लिए शिक्षकों की काफी कमी है। शिक्षकों की बहाली को सरकार समय पर नहीं कर पा रही है। इससे गांव में पढ़ रहे बच्चों का भविष्य चौपट हो रहा है। आगे डॉ सिंह ने कहा कि एक तरफ जहां विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है तो वहीं दूसरी ओर जिन शिक्षकों को सरकार ने नौकरी दी है। उन्हें मात्र मानदेय देकर बिहार सरकार छलावा कर रही है। शिक्षकों के एरियर का भुगतान भी समय पर नहीं हो पा रहा है। सिर्फ व सिर्फ शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। राज्य सरकार को पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करना चाहिए इसे शिक्षकों को लाभ होगा। आगे डॉ सिंह ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का वेतन कई महीनों से बकाया है जिसको सरकार तुरंत भुगतान करें तथा शिक्षकों की कमी को देखते हुए अतिथि शिक्षकों को अस्थाई करने की जरूरत है। बिहार के शिक्षक गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सक्षम है। उन्हें सिर्फ उचित संसाधन एवं मान सम्मान देने की जरूरत है लेकिन उस मोर्चे पर ही सरकार विफल रही है। आगे डॉ सिंह ने कहा कि मैं चुनाव जीत कर सदन में गया तो हर स्तर के शिक्षकों की समस्याओं को सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहूँगा और सरकार को बाध्य कर दूँगा सभी मांगों को लागू करने के लिए।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा