राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। थाना क्षेत्र के सिकटी देवण गोढ़ना गांव से दो बच्चों के साथ गायब विवाहिता महिला में जांच पड़ताल के दौरान थाना पुलिस ने दोनों बच्चों को नैनी गांव से रिश्तेदार के यहां से बरामद कर लिया गया। वहीं महिला को आसमान खा गया या जमीन निगल गई। इसका कोई भी जबाब देने को तैयार नहीं है। हालांकि कांड के अनुसंधानकर्ता दारोगा बाल्मिकी प्रसाद यादव ने दोनों बच्चों को नाना नानी की मौजूदगी में छपरा कोर्ट में पेश करने को ले गये। मामले में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी ने बताया कि थाना क्षेत्र के पदुमपुर गांव निवासी पंचानंद सिंह के तरफ से आवेदन देकर विवाहिता भतीजी और दो बच्चों के सिकटी देवण गोढ़ना गांव शंभूनाथ सिह के घर गायब होने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई। प्राथमिकी में बताया गया कि भतीजी पुजा कुमारी की शादी वर्ष 2018 में शंभूनाथ सिह के पुत्र बसंत कुमार सिंह से की गई वही विवाहिता महिला को एक 3 वर्ष का बेटा और एक वर्ष की बेटी हैं। भतीजी पुजा कुमारी ने फोन कर बच्ची की दूध से पैर जलने की बात बताई जब वे वहां पहुंचे तो देखा कि मकान में ताला बंद हैं और सभी परिवार मोबाइल फोन बंद कर विवाहिता एवं दोनों बच्चों के साथ गायब हैं मौके पर थाना पुलिस ने मजिस्ट्रेट के रूप में सीओ रविशंकर पांडेय की मौजूदगी में बंद मकान का ताला खुलवाया तों अदर से कुछ भी बरामद नहीं हुआ। हालांकि बच्चों के दूध पीने के बोतल में दूध भरा चौंकी पर पाया गया। वही विवाहिता के मायके वालों ने आरोप लगाया कि शादी में दहेज़ में बुलेट बाइक की मांग पर मारपीट की जाती थी और अंजाम भुगतने की धमकीं भी दी जाती थी। मायके वालों ने बताया कि विवाहित पुजा को रिश्तेदारों की मदद से जान से मार कर शव को गायब कर दिया गया है वही बच्चों को रिश्तेदारी में छुपा दिया गया था। मामले में थाना पुलिस ने गिरफ्तार नैनी गांव के रिश्तेदार से पूछ ताछ कर रहीं है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव