राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। शिक्षा एवं शिक्षकों की समस्या के निदान को लेकर सरकार से निर्णायक लड़ाई हेतु 19 मार्च को प्रशांत किशोर लौवा कला, बनियापुर में शिक्षको के साथ संवाद करेंगे। कार्यक्रम को लेकर विधान पार्षद ई सच्चिदानंद राय ने मशरक जंक्शन के पास शिक्षकों के साथ एक महती बैठक कर शिक्षक संवाद में भाग लेने के लिए माध्यमिक, उच्चतर माध्यमिक एवं वितरहित स्कूल-कॉलेज के शिक्षकों को आमंत्रित किया। उन्होंने बैठक में बताया कि जन सुराज के तहत प्रशांत किशोर पैदल यात्रा पर निकले है। पैदल यात्रा के माध्यम से सारण जिले में प्रवेश कर आम लोगों से मिल रहे हैं। इसी दौरान बनियापुर के लौवा कला गांव में 19 मार्च को शिक्षकों के हित को लेकर विशाल बैठक आयोजित की गई है। जिसकी सफलता को लेकर बैठक में चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य में लगाएं जाने की वजह से पठन पाठन कार्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सरकार की कठपुतली बन शिक्षकों की समस्याओं व शिक्षा व्यवस्था को दूर नहीं किया जा सकता है। इसके लिए वे शिक्षकों की मांगों को लेकर सड़क से लेकर सदन तक लड़ाई लड़ेगे। शिक्षक प्रतिनिधि के रूप में विधान पार्षद का चुनाव जीतने वाले आज तक शिक्षा एवम शिक्षको की समस्या को लेकर मूक बने रहे । आज जब चुनाव के लिए नामांकन हो रहा है वैसे में फिर से वही दल और उम्मीदवार चुनावी मैदान में फिर से वही वादे कर रहे है । लेकिन इस बार शिक्षकों को दल, जाति, वर्ग से ऊपर उठ अपने लिए वोट करने की जरूरत है । तभी शिक्षा और शिक्षको की दशा सुधरेगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा