राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सदर छपरा के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के छपरा- मोहम्मदपुर मुख्य सड़क पर स्थित चनचौरा बाजार के समीप बाइक से जा रहे भाई, बहन और मां को डंफर ने रौंद दिया। जिससे बहन की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि मां- बेटी बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने जख्मी मां- बेटे को उपचार के सदर अस्पताल छपरा भेज दिया। घटना बुधवार की है। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रोड जाम कर आगजनी कर दी। जिससे करीब चार किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के कारण ही आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंच कर लोगों काे समझाने का प्रयास कर रही थी। आक्रोशित लोग सुनने को तैयार नहीं थे। शाम छह बजे तक जाम लगा रहा। जानकारी के अनुसार मृतक मढ़ौरा थाना क्षेत्र के माधोपुर पंचायत के जगदीशपुर गांव निवासी सुभाष साह की 18 वर्षीय पुत्री उषा कुमारी है। जबकि घायल सुभाष साह की पत्नी और पुत्र हैं। जिनको बेहतर उपचार के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मृतिका की शादी मई माह में होने वाली थी। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा