- रोटरी ने हैंड वाश स्टेशन का कराया निमार्ण
राष्ट्रनायक न्यूज।
अमनौर (सारण)। मध्य विद्यालय जोगणी परसा के एचएम और रोटरी के पास्ट प्रेसिडेंट डॉ शहजाद आलम की सक्रियता और कोशिशों का असर दिखने लगा है. उनका स्कुल ग्रामीण क्षेत्र में होते हुए भी पढ़ाई, बच्चों की उपस्थिति, उनकी स्वच्छता और मूलभूत सुविधाओं में शहर के किसी निजी विद्यालय से किसी रूप में कम नहीं रह गया है. डॉ शहजाद ने अपनी कोशिशों से इस कड़ी में एक नया इजाफा करते हुए रोटरी की मदद से हैंडवाश प्लेटफार्म का निर्माण कराया है. पिछले दिनों उसका उद्घाटन एक समारोह आयोजित कर किया गया. मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर पार्थ सारथी गौतम ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि डॉ शहजाद के आग्रह पर रोटरी ने सुदूर गांव में बच्चों की सुविधा हेतु हैंडवाश प्लेटफार्म निर्माण में सहयोग किया. इमीडिएट पास्ट प्रेसीडेंट अमरेंदर सिंह ने कहा कि रोटेरी क्लब समाज हित में इस तरह के कार्य करते रहा है. आगे भी अन्य स्कूलों में हैंडवाश प्लेटफार्म निमार्ण कराया जाएगा. रोटेरी क्लब छपरा के सचिव सुमेश कुमार ने स्कूल के प्रध्यापक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने अपने स्कूल में काम करने का मौका क्लब को दिया. पूर्व अध्यक्ष डॉ मृदुल शरण ने इस प्रयास की प्रशंसा करते हुये अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. इंजीनियर एसके श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बहुत सारे कार्य करती है फिर भी कही कुछ अति आवश्यक कार्य छूट जाते हैं तो रोटेरी कल्ब अपने फण्ड से उसे पूरा करने की कोशिश करता है. मौके पर एचएम डॉ शहजाद ने सभी का शुक्रिया अदा किया. इस अवसर पर प्रोफेसर एड़ी मसीह, ज़ीनत मसीह, आशा शरण, वीना शरण, एसके श्रीवास्तव, कामेश्वर सत्यार्थी, शंकर प्रसाद, फिरोज अहमद अंसारी, साजदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहैल अख्तर, शफीउर रहमान, एनपीएस हरपूर के एचएम रंजीत कुमार, मो फहीम समेत गांव के राकेश कुमार, शमीम अंसारी आदि उपस्थित थे.
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव