छपरा (सारण)। जन सुराज पदयात्रा के दौरान गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आए शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार की जनता का कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। डाकबंगला पर सभी शिक्षकों पर लाठी डंडा चल रहा है। उसके बाद भी बिहार कि जनता में जाति, विचाराधारा व दल का नशा ही खत्म नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षक यह चाहते हैं कि प्रशांत किशोर उनकी मदद करें उनके लिए प्रचार करें लेकिन आपको राजद और भाजपा के खिलाफ खड़े होकर एक निर्दलीय प्रत्याशी को जिताना चाहिए। शिक्षक चाहते हैं कि प्रशांत किशोर उनका आंदोलन करें लेकिन मुझे यह पता है कि आंदोलन कैसे और कब करना है। आपको पहले भी कई बार समझा चुका हूं कि नेता केवल एक ही बात समझते है वह है “वोट की चोट”। आप उसको 5 साल गाली देते रहेंगे लेकिन वोट उसे ही देंगे तो वो जीवन भर नेता आपसे नहीं डरेंगे। तब डरेंगे जब आप उसको वोट देकर हराएंगे।
जब तक वोट का चोट नहीं कीजिएगा, तब तक नेता सुधरने वाले नहीं है: प्रशांत किशोर
प्रो ए के सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
भाजपा और राजद दोनों ने शिक्षकों को ठगा है, आपने जिसको वोट दिया उसने आपके लिए कुछ नहीं किया: प्रशांत किशोर
प्रशांत किशोर ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने ही कहा था कि भाजपा और राजद दोनों दलों ने शिक्षकों के साथ धोखा किया है। कोई ठग रहा है तो आप लोग उनको वोट क्यों दे रहे हैं? आप ये झूठ भी नहीं बोल सकते हैं कि आपके पास विकल्प नहीं है, क्योकि 10 लोग निर्दलीय चुनाव में खड़े हैं। आप निर्दलीय उम्मीदवार को वोट दीजिए ताकि आप अपने बच्चों के प्रति तो ईमानदार रहेंगे। शिक्षक समाज रोज कहता है कि महागठबंधन ठगता है हम जाकर महागठबंधन का विरोध करें और आप लोग जाकर वोट महागठबंधन को दे देते हैं। इसका क्या मतलब है? इसका मतलब हुआ की दोनों तरफ की मलाई आप ही खाना चाहते हैं। इससे सुधार नहीं होने वाला है, अगर आपको भाजपा और राजद दोनों ने ठगा है तो दोनों को वोट मत कीजिए, क्योंकि जिसको आपने वोट किया था उसने आपके लिए कोई काम नहीं किया है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव