- सारण के जन सुराज पदयात्रा कैंप में पहुंचे हजारों शिक्षक
छपरा (सारण)। प्रशांत किशोर ने जन सुराज पदयात्रा के सारण जिला स्थित मढ़ौरा प्रखंड के चीनी मिल मैदान में सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से आए हजारों शिक्षकों से मुलाकात की और उनको संबोधित किया। इस बैठक में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान और सारण गया से चलकर आए हजारों शिक्षकों ने आगामी विधान परिषद चुनाव में जन सुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद को जिताने का संकल्प लिया। प्रशांत किशोर ने शिक्षकों से अपील की कि वे इस चुनाव में वे भाजपा और महागठबंधन दोनों का हराने का काम करें और एक बार शिक्षकों के हितों के लिए शिक्षकों के मुद्दे पर मतदान करें। शिक्षकों ने भी प्रशांत किशोर के सामने अपनी समस्यायों को रखा। सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से जन सुराज समर्थित उम्मीदवार अफाक अहमद ने पांचों जिले से आए हजारों शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा को बचाने के लिए, बिहार को अग्रणी राज्यों की पंक्ति में लाने के लिए, शिक्षक समाज ने इस बार ठान लिया है कि दलगत राजनीति के दलदल से निकलकर इस विधान परिषद के चुनाव में वोट करेंगे और जन सुराज और प्रशांत किशोर की सोच के साथ जुड़कर बिहार में एक नई राजनीति की शुरुआत करेंगे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव