राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। छपरा के नई बाजार स्थित होनहार किंडरगार्टन के प्रांगण में दुनिया के प्रकांड विद्वान, महान स्वतंत्रता सेनानी एवं किसानों-मजदूरों के बेहतरी के लिए यायावर की जिन्दगी व्यतीत करनेवाले तथा आजीवन सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध संघर्ष छेडने वाले महापंडित राहुल सांकृत्यायन की जयंती राहुल सांकृत्यायन विचार मंच के तत्वावधान में सामाजिक सद्भावना के अग्रदूत के रूप में मनाई गई। अध्यक्षता बिहार राजकीयकृत प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव तसौवर हुसैन ने की। जबकि मंच का संचालन राहुल सांकृत्यायन विचार मंच के सचिव उमेश प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य में राहुल सांकृत्यायन के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर बतौर मुख्य अतिथि समाजोद्धार संघ बिहार के राज्य सचिव व वरिष्ठ सामाजिक चिंतक कैलाश पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि महापंडित राहुल सांकृत्यायन ने जो वैचारिक लडाई आजीवन लडी, वह आज भी प्रासंगिक है। वहीं विशिष्ट अतिथि साम्यवादी वरिष्ठ चिंतक एवं श्रमिक नेता राजेन्द्र सिंह ने कहा कि जिन मजदूरों एवं किसानों के हक में सामंती शक्तियों के द्वारा सिर पर असंख्य लाठियां सारण कीं धरती पर खायी थी उन जैसे लाखों किसानों की समस्या आज भी मुंह बाये खड़ी है। आज आम आदमी विचार-विमर्श के केंद्र में नहीं है।बड़ी आबादी महंगाई का संकट झेल रही है। रोजी -रोटी की समस्या विकराल होते जा रहा है। राहुल सांकृत्यायन के साहित्य को छात्र-नौजवानों के बीच ले जाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम के संबोधित करने वालो मे वरीय शिक्षक नेता जितेंद्र कुमार सिंह,संजय सिंह चुन्नू,अजय यादव,अमीत प्रकाश,प्रभुनाथ पंडित एवं प्रमोद जायसवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की शुरुआत महापंडित राहुल सांकृत्यायन के तैलचित्र पर पुष्पांजलि के साथ हुई। इस अवसर पर काफी संख्या में बुद्धिजीवी एवं शिक्षकगण भी शामिल रहे। अंत में आये हुए उपस्थित शिक्षक व बुद्धिजीवी,रंगकर्मियों का धन्यवाद ज्ञापन मंच के सचिव उमेश प्रसाद यादव ने किया।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा