- 29 उपभोक्ताओं ने विपत्र सुधार के लिए दिया आवेदन
राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के तरैया विद्युत उपकेंद्र तरैया में शनिवार को त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र सुधार के लिए शिविर लगाया गया। शिविर में 29 उपभोक्ताओं ने विद्युत विपत्र में सुधार के लिए आवेदन पत्र जमा किया। जानकारी देते हुए तरैया परिक्षेत्र के कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि अक्सर ऐसी शिकायत मिल रही थी कि कई उपभोक्ताओं के विद्युत विपत्र में त्रुटि है, जिसके निराकरण को लेकर विभागीय निर्देश पर प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को विद्युत विपत्र सुधार शिविर लगाने का निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके आलोक में आज शिविर लगाया गया है, जिसमें 29 उपभोक्ताओं ने त्रुटिपूर्ण विद्युत विपत्र में सुधार के लिए आवेदन पत्र जमा किया। जिनमे तीन उपभोक्ताओं का ऑन द स्पॉट विद्युत विपत्र सुधार कर दिया गया। बाकी बचे शेष आवेदनों को जांच के लिए भेजा जायेगा जांच के बाद त्रुटिपूर्ण विपत्र का सुधार कर लिया जाएगा। मौके पर कनीय विद्युत अभियंता पंकज कुमार, कनीय सारणी पुरुष रोशन सिंह, सुनील कुमार श्रीवास्तव, सुरेंद्र राम, मोसाहेब राम, समेत दर्जनों उपभोक्ता उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण