राष्ट्रनायक न्यूज।
नगरा (सारण)। खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर कुशवाहा टोला गांव स्थित बने एक पोखड़ा से रविवार को पोखड़ा के बगल निवासी एक 38 वर्षीय व्यक्ति के पानी के ऊपर तैरती हुई शव बरामद हुई।शव की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर गांव निवासी कामेश्वर सिंह का 38 वर्षीय पुत्र ललन सिंह के रूप में हुई।शव की पहचान होते ही घर में कोहराम मच गया।घटना स्थल से प्राप्त जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति रात में खाना खाकर सभी परिवार सो गए लेकिन बीती रात उक्त व्यक्ति शौच के लिए निकले लेकिन घर के पीछे बने पोखड़ा पर पैर फिसलने से पोखड़ा में डूबने से उनकी मौत हो गई।उक्त मृतक के तीन पुत्र है।वहीं स्थानीय लोगो ने बताया की वो अपना पिता के साथ किराना दुकान में काम कर परिवार का भरण पोषण करते थे।वहीं इस संबंध में खैरा थानाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने बताया की शव की पोशमार्टम कराकर परिजनों को शौप दी गई है तथा घटना से जुड़ी हर बिंदु पर जांच पड़ताल की जा रही है।


More Stories
बदलते स्वरूप के साथ सोनपुर मेला को नई ऊंचाई तक ले जाना हम सबकी जिम्मेदारी: आयुक्त
ब्रेन हेमरेज से अवतार नगर थाना में पदस्थापित एएसआई की मौत
ईवीएम की कमिशनिंग जितनी अच्छी होगी पोल डे पर उतनी ही आसानी होगी: डीएम