राष्ट्रनायक न्यूज।
रसूलपुर (सारण)। थाना क्षेत्र के जमनपूरा गांव में प्रखण्ड स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। बताते चले कि विगत 26 मार्च को किया गया था। जिसमें 14 प्रखंड के 500 बच्चों ने भाग लिया था। रविवार को रिजल्ट की घोषणा कर टॉप 37 बच्चों को सम्मानित किया गया, उसके अलावा अन्य बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। मंच संचालक श्रृष्टि शांडिल्य ने कार्यक्रम के दौरान झूमर गाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान अतिथियों और परीक्षा के आयोजक चंदन कुमार दूबे द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। संचालक श्री दुबे ने बताया कि 26 मार्च 2023 को सारण व सिवान के विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसे तीन ग्रुप में विभाजित किया गया था |वर्ग 6 से लेकर 12 तक के बच्चों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी।और प्रत्येक क्लास से टॉप 05 छात्रों को रविवार को पुरस्कृत किया गया । उन्होंने बताया कि पुरस्कार में मेडल, मोमेंटो, प्रमाण पत्र, बैग, व शिक्षण से संबंधित किताबें देकर पुरस्कृत किया। जिसके मुख्य अतिथि के रूप में एम्स पटना के कैंसर सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. जगजीत पांडेय, जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. उदय शंकर ओझा, सब इंस्पेक्टर चंदन कुमार, रसूलपुर थाना प्रभारी राम चंद्र तिवारी, सिवान के मशहूर आर्थोपेडिक सर्जन डॉ सुनीत रंजन समेत अन्य कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव