राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के तरैया – मसरख एसएच-73 रामबाग नहर पुल के समीप सुनसान जगह पर बाइक सवार दो उचक्कों ने एक गन्ने के जूस बेचने वाले से छिनतई का प्रयास किया। पीड़ित फेनहारा गद्दी गांव निवासी हरदेव प्रसाद के पुत्र आकाश कुमार ने बताया कि वह ठेला पर गन्ने की जूस बेचने के लिए घर से तरैया बाजार आ रहा था कि रामबाग नहर पुल के समीप दो व्यक्ति बाइक लगाकर खड़े थे। जैसे ही उसके नजदीक वह ठेला लेकर पहुंचा तो जूस की मांग किये। दोनों को जूस पेड़कर दे दिया। एक सौ रुपये का नोट दिया तो पर्स से 80 रुपये वापस कर दिया। इसी बीच में पर्स में रुपये देखकर मारपीट कर दोनों मेरा पर्स व मोबाइल छिनने लगे। तबतक मैं कुछ दूर भाग कर शोर मचाया तो कुछ राहगीर रुके और खेतों में गेहूं काट रहे लोग दौड़ कर आये। तबतक एक व्यक्ति पैदल भाग निकला और दूसरे को बाइक के साथ लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दिया। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और बाइक व उचक्के तथा जूस वाले को थाना लेकर पहुंची। उचक्के सारण जिले के कोपा गांव का रहने वाला मुकेश कुमार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले उससे पूछताछ कर रही है।
More Stories
हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर परिवार नियोजन कार्यक्रम को सुदृढ़ीकरण को लेकर सीएचओ को दिया गया प्रशिक्षण
आपसी रंजिश में मुखिया के बेटे और भाई को लगी गोली, घायल, गंभीरावस्था में परिजनों ने सदर अस्पताल में कराया भर्ती
नगरा में छात्र का गला दबाकर हत्या, खेत में मिला शव