नहीं रहे बनियापुर के प्रखर वक्ता और समाजसेवी बीरेंद्र सिंह
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
बनियापुर (सारण)। बनियापुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह प्रखर वक्ता और समाजसेवी बीरेंद्र सिंह (55 वर्षीय) का निधन हो गया। समाजसेवी के असमय निधन से उनके पैतृक गांव प्रखण्ड क्षेत्र के ख़बसी सहित आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।उनके पुत्र सूरज कुमार सिंह ने बताया कि वे बिगत कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे।उनकी मृत्यु की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में लोग उनके आवास पर पहुँच पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए दिवंगत समाजसेवी की आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना करते हुए शोक संवेदना व्यक्त किया।मालूम हो कि बीरेंद्र सिंह 90 के दशक में बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से बिहार पीपुल्स पार्टी की टिकट पर चुनाव लड़े थे।जबकि इनके चाचा अने गोपाल सिंह पशिचम बंगाल के जगदल विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में विधायक रहे थे।स्थानीय लोगों ने बताया कि इनका पूरा परिवार बहुत पहले से राजनीति से जुड़ा है।साथ ही हर समय समाजसेवा में लगे रहते है।शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में जदयू के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार ओझा,भाजपा नेता आनंद शंकर,बृजमोहन सिंह,शशिभूषण सिंह,जिला पार्षद गीतू सिंह,राजेन्द्र सिंह,बिजेंद्र सिंह सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे।
फाईल फोटो


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी