स्वतंत्रता दिवस के आयोजन को लेकर छपरा डीएम ने की बैठक, ई-आमंत्रण पत्र से विशिष्ट लोगों को किया जाएगा आमंत्रित, आम पब्लिक व वरिष्ठ नागरिक को आमंत्रण नहीं
छपरा(सारण)। स्वतंत्रता दिवस आयोजन को लेकर समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ट में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बैठक की। जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस यानी कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए मंत्रिमंडल सचिवालय से प्राप्त निर्देश के आलोक में ही स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। झंडोत्तोलन का मुख्या कार्यक्रम स्थानीय राजेन्द्र स्टेडियम में आयोजित होगा। झंडोतोलन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री सह-स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय से अनुरोध किया जाएगा। समारोह में मात्र अतिविषष्ट लोगों एवं वरीय पदाधिकारियों को ही आमंत्रित किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह स्थल पर आम जनता को कोरोना संक्रमण के प्रभाव के कारण आमंत्रित नहीं किया जाएगा। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से स्वतंत्रता सेनानियों एवं विषिष्ट नागरिकों को भी आमंत्रित नहीं किया जाएगा। समारोह में भाग लेने के लिए महानुभावों को आमंत्रण पत्र भेजा जाएगा। यह आमंत्रण पत्र ई-आमंत्रण पत्र के साथ में होगा जिसे संबंधित महानुभाव के मोवाईल पर वाट्सऐप के माध्यम से भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस समारोह-2020 के मुख्य कार्यक्रम का लाईव प्रसारण राजेन्द्र स्टेडियम से सोशल मीडिया के माध्यम से कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि समारोह स्थल पर आगन्तुकों, वाहन, स्टेज, फोर्डियम आदि के लिए सेनिटाईजेशन की समुचित व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा किया जाऐगा। शहरी क्षेत्र एवं मुख्य कार्यक्रम स्थल के साफ-सफाई की व्यवस्था नगर आयुक्त, छपरा नगर निगम के द्वारा कराई जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्य समारोह स्थल के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। महादलित टोलों में पहले की तरह ही पदाधिकारीगण जा कर झंडातोलन करायेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा झंडोतोलन के कार्यक्रम स्थल पर मास्क का उपयोग एवं सोशल डिस्टेंसिंग का आनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया है। इस बार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी, दिन में सद्भावना मैच तथा संध्या में संस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किये जायेंगे।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त अमित कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जाँच भरत भूषण प्रसाद, नगर आयुक्त संजय कुमार झा, सदर अनुमंडल पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा, डीसीएलआर सदर, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला परिवहण पदाधिकारी, प्रभारी सिविल र्सजन, पुलिस उपाधीक्षक हेडक्वार्टर, जिला कृषि पदाधिकारी एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।


More Stories
मुफ्फसिल थानाध्यक्ष का रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, एसपी ने किया निलंबित, लाइन हाजिर
11 मार्च 2025 को एक दिवसीय नियोजन कैम्प का होगा आयोजन
छपरा शहर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से जलनिकासी के लिये तैयार किये गये समेकित रूर्बन प्लान के विज़न डॉक्यूमेंट का डीएम ने किया विमोचन