- अमन समीर ने सारण के नये जिलाधिकारी का पद भार ग्रहण किया
छपरा (सारण)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को सारण के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया था। इस स्थानांतरण में सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में भेजा गया है। वहीं बक्सर में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमन समीर को सारण का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है। सारण के नए जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। वहीं जिले में चल रही विकासात्मक कार्यों में तेजी लाई जाएगी।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा