- अमन समीर ने सारण के नये जिलाधिकारी का पद भार ग्रहण किया
छपरा (सारण)। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 2015 बैच के अधिकारी अमन समीर ने मंगलवार को सारण के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण कर लिया। जिलाधिकारी के कार्यालय कक्ष में निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा ने उन्हें पदभार सौंपा। उल्लेखनीय है कि सामान्य प्रशासन विभाग ने शनिवार को राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा से जुड़े अधिकारियों का तबादला किया था। इस स्थानांतरण में सारण के निवर्तमान जिलाधिकारी राजेश मीणा को निबंधक सहयोग समितियां बिहार पटना में भेजा गया है। वहीं बक्सर में जिलाधिकारी के रूप में पदस्थापित अमन समीर को सारण का नया जिला पदाधिकारी बनाया गया है। सारण के नए जिलाधिकारी ने पदभार ग्रहण करने के बाद कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम लोगों तक पहुंचे इसके लिए प्रशासनिक कदम उठाए जाएंगे। वहीं जिले में चल रही विकासात्मक कार्यों में तेजी लाई जाएगी।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी