राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक प्रखंड के मदारपुर पंचायत के मदारपुर गांव में राधा जीविका महिला नीरा विक्रय केन्द्र के द्वारा नीरा विक्रय केंद्र खोला गया है। मंगलवार को इसका उद्घाटन जीविका डीपीएम संजीव कुमार सिंह एवं मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को बताया गया कि नीरा यदि सूर्य उगने से पहले उपयोग किया जाए तो यह बहुत ही सुरक्षित एवं स्वास्थ्यवर्धक पेय पदार्थ है। लोगों को इसके सेवन से कोई हानि नहीं होती है। सूर्योदय के बाद एवं अधिक गर्मी बढ़ने पर यह जहरीला हो जाता है और ताड़ी का रूप ले लेता है, जिसे पीने के बाद नशा आता है। मौके पर जीविका बीपीएम संजीव कुमार सिंह ने बताया कि नीरा से जुड़े परिवारों को इसके निर्माण एवं बिक्री के लिए जागरूक एवं प्रशिक्षित किया जाएगा। इस व्यवसाय से जुड़कर नीरा बेचकर अपनी आजीविका को दूर कर सकते हैं। आने वाले कुछ दिनों में प्रखंड के कई केंद्रों पर नीरा विक्रय केंद्र स्थापित किए जाने की योजना है। इस अवसर पर अरविंद सिंह,समता देवी,सीएम माला देवी आदि उपस्थित थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा