- पुस्तकें मिलने पर बच्चों के खिले उठे चेहरे
राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। शिक्षा विभाग के अधिकारियों के द्वारा किए गए आह्वान पर एवं बीईओ रागिनी कुमारी के निर्देशानुसार एकमा प्रखंड व नगर क्षेत्र के सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में मंगलवार को नि:शुल्क पुस्तक वितरण के साथ पुस्तकोत्सव अभियान का शुभारंभ हुआ। उत्क्रमित मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय गौसपुर में पुस्तकोत्सव अभियान के तहत अभिभावकों, विद्यालय शिक्षा समिति के पदाधिकारियों, शिक्षा प्रेमी व शिक्षकों की मौजूदगी में कक्षा एक व छह के छात्र-छात्राओं के बीच पुस्तकें वितरित की गईं। वहीं पुस्तकें पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे। विद्यालय प्रबंधन कारिणी समिति के शिक्षा प्रेमी राजकुमार यादव ने बच्चों के सुनहरे भविष्य की कामना के साथ प्राथमिक व मध्य विद्यालय के बच्चों के बीच पुस्तकें वितरित किया। इस मौके पर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय प्रधानाध्यापक मो तौकीर अंसारी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका अनीता पांडेय, शिक्षक डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, दिग्विजय गुप्ता, ओमप्रकाश यादव, योगेश कुमार सिंह, कमल कुमार सिंह, छवि नाथ मांझी, अंजू कुमारी, सोनाली नंदा, राज मोहम्मद अंसारी आदि अन्य मौजूद थे।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा