रुचि सिंह सेंगर। राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। नगर पंचायत एकमा बाजार के भुईली गांव में स्थित सारण गंडक नहर परियोजना के सड़क पुल के समीप राजनरायण शर्मा के नव निर्माणाधीन आवासीय परिसर में लोहार जाति के लोगों की एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में लोहार कल्याण समिति के जिला अध्यक्ष द्वारिका शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लोहार जाति मूल जाति है। उनके खतियान में जाति लोहार दर्ज है। इसके बाद भी बिहार सरकार ने कमार के उपजाति में लोहार जाति को रखा है। जाति आधारित जनगणना में लोहार का कोड निर्धारित नहीं किया गया है। जिसके कारण लोहार समाज में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि लोहार जाति बिहार की मूल निवासी है। 1932 के खतियान में भी लोहार दर्ज है। बावजूद बिहार सरकार कमार के उपजाति में जनगणना कराना चाहती है। जिससे लोहार समाज के लोगों में नाराजगी है। उन्होंने कहा कि जाति गणना में लोहार को अलग कोड नहीं मिला तो लोहार जाति के लोग जनगणना का बहिष्कार करेगें। इस संबंध में डॉ. परशुराम शर्मा ने बताया कि इस मामले को लेकर 15 मार्च को हाई कोर्ट में संगठन के द्वारा मुकदमा दायर किया गया है। जिसकी अगली सुनवाई 15 अप्रैल को है। इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष डॉ परशुराम शर्मा, पृथ्वी नाथ शर्मा, शंकर शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, पशुपति नाथ शर्मा, मनोज शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, जय प्रकाश शर्मा, मिथलेश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा, शत्रुधन लोहिया, देवकिशोर शर्मा, प्रभु शर्मा आदि लोहार जाति के लोग मौजूद थे।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि