राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सोनपुर में रविवार के दिन हुई हत्या के मामले को अभी पुलिस सुलझा नहीं पाई थी कि यहां के जेपी सेतु पर सोमवार की देर शाम अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए लूट की घटना को अंजाम दे डाला। पिस्टल से लैस दो की संख्या में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक बुलेट पर सवार व्यवसायी से दो लाख 35 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद सभी पिस्टल लहराते हुए फरार हाे गए। लूट की घटना के बाद सोनपुर के पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। इस संबंध में पहलेजा ओपी प्रभारी विश्व मोहन राम ने बताया कि पटना कंकड़बाग के स्टील के व्यवसायी रवि रंजन कुमार ने ₹235000 लूट लेने का आवेदन दिया है। सूचक का कहना है कि वह स्टील गेट आदि का निर्माण करता है। व्यवसायी छपरा से रुपए कलेक्शन कर बुलेट पर सवार होकर पटना जा रहा था। इसी बीच दो की संख्या में बदमाश जेपी सेतु पर पिस्टल तान दिया। पिस्टल तान देने के बाद व्यवसायी डर गया इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी के झोला में रखे हुए ₹235000 लूटते हुए वहां से फरार हो गया। सूचक ने इसकी जानकारी पहले दीघा थाना को दी। इसके बाद घटनास्थल का मुआयना किया गया तो पता चला कि यह घटना पहलेजा क्षेत्र ओपी अंतर्गत घटित हुई है। थानाध्यक्ष विश्व मोहन राम ने बताया कि आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल की जा रही है। इसके उपरांत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। वहीं सोनपुर में बढ़ते अपराध को लेकर यहां के आम जन सहमें हुए हैं। रविवार को बदमाशों ने दिनदहाड़े दूधईला बाईपास के समीप एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी।हालांकि क्षेत्र में पहले लोग लूट की घटना का अंजाम देने के उपरांत हत्या कर देने की बात आई किंतु मृतक की पत्नी के दिए गए फर्द बयान के बाद अचानक यह घटना दूसरा मोड़ ले लिया। पुलिस अभी हत्या की गुत्थी सुलझा नहीं पाई थी कि यह लूट की नई घटना पुलिस के समक्ष आ गई।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा