राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती मंगलवार समारोह यादव छात्रावास, सलेमपुर, छपरा में डॉ. लाल बाबू यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस अवसर पर अपना विचार व्यक्त करते हुए डॉ. दिनेश पाल ने कहा कि तत्कालीन भारतीय समाज की रूढ़ियों, अशिक्षा, विषमता एवं आडम्बरपूर्ण जीवन के प्रति महात्मा फुले ने पहली बार जागरूक करने का काम किया था। इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद राय ने कहा कि महात्मा फुले, बुद्ध एवं संत कबीर की परम्परा को कायम रखने के लिए हमें अपने युवा पीढ़ी को शिक्षित करना होगा, जबकि कमलेश राय का कहना था कि महात्मा फुले ने अपनी प्रसिद्ध पुस्तक गुलामगिरी के मध्यम से तत्कालीन भारतीय समाज के दबे, कुचले एवं पिछड़े बहुजनवादियों को जागृत कर नई चेतना से लैस किया। इस आयोजन में अन्य लोगों के अलावे प्राचार्य अरुण कुमार राय, अधिवक्ता शम्भू प्रसाद यादव, प्रो. अत्रिनन्दन अत्र्येय, राहुल यादव, अरविंद कुमार, धनु कुमार, दीपक कुमार यादव, आशीष कुमार आदि ने भी अपना विचार प्रकट किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण