मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। सिवान समस्तीपुर इंटरसिटी सवारी गाड़ी के पुनः परिचालन एवं छपरा पटना के बीच दो जोड़ी मेमू सवारी गाड़ी के परिचालन की मांग को लेकर लगातार रेलवे के वरीय पदाधिकारियों को मांगपत्र सौंपने के बाद भी कोई रास्ता नहीं निकलता देख दिघवारा प्रखंड के लोगों ने जनकल्याण समिति के बैनर तले आगामी 16 अप्रैल को दिघवारा स्टेशन परिसर में धरना देने का निणर्य लिया है।इसी क्रम में मंगलवार को दिघवारा प्रखंड जनकल्याण सीमित की समीक्षा बैठक स्थानीय दिघवारा धमर्शाला परिसर में सम्पन्न हुआ। जिसमें धरना प्रदशर्न को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगो तक जानकारी पहुचाने के उद्देश्य से पचार्, हैंडबिल,पोस्टर एवं फ्लैक्स सहित ऑडियो वीडियो के माध्यम से भी अधिक से अधिक लोगो तक संदेश पहुचाने का निणर्य लिया गया।इस अवसर बैठक में मुख्य रूप से, रविन्द्र सिंह, अनिल सिह, कुणाल सिंह, तनुज सौरभ, दीपक गुप्ता, जय शंकर बैठा, ओमप्रकाश सिंह, हरिहर राम, पप्पू बैठा, सच्चिदानंद सिह, बिपिन सिह, सुदशर्न ठाकुर,उमाशंकर सिह, अजय सिह, महेश स्वणर्कार, प्रमोद सिह , आदि उपस्थित थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण