मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। नगर पंचायत दिघवारा के सभी वार्डो में बनेगी पानी टंकी, उक्त बातें बुधवार को नगर पंचायत के कार्यालय सभागार में आयोजित बोर्ड की पहली बैठक में यह प्रस्ताव सामने आई। इस संबंध में लाए गए प्रस्ताव पर जानकारी देते हुए कनीय अभियंता रविरंजन गिरी ने कहा कि नगर पंचायत के 1 से 18 वार्डो में कुल 26 स्थलों का चयन किया गया है, जिसकी एनओसी प्राप्त होते ही निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाएगा। वहीं नगर क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था करने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए सिरे से लाभुकों का चयन करने, नल जल की मरम्मती कराने, सहित राजस्व प्राप्ति हेतु जिला परिषद की दुकानों एवं मोबाईल टावर संचालकों को व्यावसायिक होल्डिंग टैक्स वसूली हेतु नोटिस भेजने की प्रक्रिया एवं वर्षो से बंद पड़े टैक्सी स्टैंड के डाक कराने पर भी सहमति बनी। वहीं पूर्व निर्धारित 15 प्रस्तावित बिंदुओ में कुछ को अगली बोर्ड की बैठक के लिए चर्चा हेतु निर्धारण करते हुए बैठक समाप्त हुई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद नीतू देवी ने की। बैठक में वार्ड पार्षद ने भी अपने स्तर से प्रस्ताव रखा जिस पर सहमति नहीं बनता देख कुल 5 प्रस्ताव के बाद मुख्य पार्षद द्वारा 6 से लेकर 15 बिंदुवार निर्धारित विषय पर अगली बैठक में चर्चा रखने की बात कहते हुए बैठक समाप्ति की बात कही गई जिस पर वार्ड पार्षदों एवं उपाध्यक्ष के द्वारा बैठक को जारी रखने की बात कही गई जिससे वार्ड सदस्यों एवं अध्यक्ष में कहासुनी हो गई और अध्यक्ष बैठक छोड़कर चली गई।
जिसके कारण कुछ देर तक बैठक में सन्नाटा छा गया। वही मुख्य पार्षद और सशक्त समिति के सदस्य के बैठक से चले जाने के उपरांत वार्ड पार्षदों ने अपनी उपस्थिति दिखाते हुए उप मुख्य पार्षद के अध्यक्षता में बैठक को जारी रखने की मांग किया। वहीं नगर पालिक नियमावली का हवाला देकर बैठक को समाप्त करने का आग्रह कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा उप मुख्य पार्षद और बचे हुए वार्ड पार्षद से किया। उप मुख्य पार्षद एवं अन्य वार्ड पार्षद ने बैठक में प्रस्तावित कुल 5 प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए।प्रस्ताव पंजी पर हस्ताक्षर उपरांत बैठक को समाप्त किया। बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी सपना कुमारी, मुख्य पार्षद नीतू देवी, उप मुख्य पार्षद, लालमती देवी, विधान पार्षद प्रतिनिधि अनुज प्रतीक, वार्ड पार्षद, मुनेश्वर पासवान, मनोज कुमार विद्यार्थी, हरेन्द्र राय, सपना देवी, सरिता कुमारी, रेखा देवी, सुभद्रा देवी, सहजादी खातून, अभादेवी, सुधा देवी, रामभजन पंडित, मीणा देवी, लक्ष्मी देवी आदि मौजूद थे।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण