राष्ट्रनायक न्यूज।
एकमा (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में बिहार जाति आधारित जनगणना के द्वितीय चरण हेतु पर्यवेक्षकों व प्रगणकों का प्रशिक्षण बुधवार को चार्ज पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ सत्येंद्र पाराशर द्वारा दीप प्रज्वलित कर सम्पन्न किया गया। प्रशिक्षण मनरेगा भवन के सभागार में एक बैच व ई किसान भवन में दो अलग-अलग सहित कुल तीन बैचों में समाप्त हुआ। जिसमें पंचायत वार जारी पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में शामिल होना है। इस अवसर पर चार्ज पदाधिकारी सह बीडीओ डॉ सत्येंद्र पाराशर ने कहा कि 15 अप्रैल से 15 मई तक द्वितीय चरण की जाति आधारित जनगणना का कार्य संपन्न किया जाएगा। जिसमें विशेष रूप से परिवार के मुखिया से कुल 17 तक की जानकारी प्राप्त कर जाति आधारित जनगणना के पहले प्रपत्र में उसके बाद मोबाइल एप में डाटा फीडिंग करनी होगी। जिसमें पूरा प्रयास करना है कि कोई परिवार श मकान कि गिनती छूटे नहीं अथवा दुबारा दोस्ती नहीं हो सके। वहीं इसके पूर्व में पहले चरण में जाति आधारित जनगणना के लिए मकान सूचीकरण का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके लिए प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी मिथिलेश कुमार मेहता को संपूर्ण प्रशिक्षण के लिए वरीय प्रभारी बनाया गया है। इस द्वितीय चरण के प्रशिक्षण में पर्यवेक्षकों व प्रगणकों को फील्ड ट्रेनर सतीश कुमार, हरि प्रकाश, अंकित राज, डॉ कृष्ण कुमार चतुर्वेदी, संतोष कुमार, प्रदीप कुमार, नागेंद्र प्रसाद, जितेन्द्र कुमार, संदीप कुमार, अनूप कुमार गुप्ता, शेषनाथ सिंह, राजू कुमार साह द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। पहले दिन के प्रशिक्षण में हरेंद्र सिंह, अर्जुन सिंह, अनिल कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, कुमार रश्मि रंजन, संजय भारती, उपेंद्र कुमार सिंह, शैलेश कुमार सिंह, सुनील सिंह, दिग्विजय गुप्ता, कमल कुमार सिंह, योगेश सिंह, छवि नाथ मांझी, अंजू कुमारी, बिभा कुमारी, चंदन भारती आदि अन्य पर्यवेक्षकों व प्रगणकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण