राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक जंक्शन का रेल महाप्रबंधक ने बुधवार को गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने आग लगने पर अग्निशमन यंत्र के चलाने का ट्रायल लिया जिसमें अग्निशमन यंत्र जांच के दौरान टाय टाय फिस्स साबित हुआ। रेल महाप्रबंधक गोरखपुर- कप्तानगंज-थावे-मशरक -छपरा ग्रामीण जंक्शन रेल खण्ड का निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से विशेष निरीक्षण के दौरान विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कर रहे हैं। विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा कर रहे हैं। मशरक जंक्शन के निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक रमण गोरखपुर से थावे रेलखंड से विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए मशरक जंक्शन स्टेशन पहुँचे। जहां स्टेशन के भवन सुधार,सर्कुलेटिंग एरिया के सुन्दरीकरण,यात्री आरक्षण भवन के सुधार समेत यात्री सुख-सुविधाओं के विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया और सभी कार्य समय सीमा में मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने का निर्देश दिया।वही मीडिया से बातचीत में बताया कि रेलखंड पर जल्द ही नयी ट्रेन चलाई जाएंगी जिसके लिए रेल बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय,मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित हैं।महाप्रबंधक अपने स्पेशल यान से निरीक्षण करते हुए छपरा ग्रामीण के लिए रवाना हुए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण