राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। भारतीय जनता पार्टी, सारण ने बुधवार को नगर निगम के सभागार में सामाजिक न्याय सप्ताह के तहत महात्मा ज्योतिबा फुले की जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया। जिला अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जयंती कार्यक्रम के अवसर पर कुछ लोगों को सदस्यता ग्रहण भी कराया गया। दो सौ से ज्यादा पिछड़े -अति पिछड़े वर्ग के पंचायत व वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधियों को सारण के सांसद राजीव प्रताप रूडी, महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह, डॉ. सीएन गुप्ता, अनुशासन समिति के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, ज्ञानचंद मांझी, जिला प्रभारी अनुप श्रीवास्तव, पूर्व जिला अध्यक्ष रमेश प्रसाद, वेद प्रकाश उपाध्याय की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई गई। इस अवसर पर सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले का पूरा जीवन समाज की रूढ़िवादी सोच के खिलाफ था। हमें उनके जीवन दर्शन आत्मसात करने कि आवश्यकता है। सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज में वह कर दिखाया, जो किसी इंसान के बस के बाहर की बात थी। उन्होंने समाज को नई दिशा दी है। भाजपा ऐसे संत महापुरुषों का वंदन-अभिनंदन करती है, जिन्होंने समाज की नई दिशा देने का काम किया। सांसद ने ज्योतिबा फुले को भारत रत्न देने की मांग प्रधानमंत्री से की। विरोधी दल के मुख्य सचेतक जनक सिंह ने कहा कि भाजपा, महात्मा ज्योतिबा फुले के पूरे जीवन दर्शन को आत्मसात करती है। देश के प्रधानमंत्री महात्मा ज्योतिबा फुले के सपने को साकार कर रहे हैं। विनय कुमार सिंह ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले समाज को नई दिशा देने काम करते रहे और पुरा जीवन समाज सेवा में लगा दिए। डॉ सीएन गुप्ता ने कहा कि महात्मा ज्योतिबा फुले जैसे व्यक्ति महापुरुष होते हैं, जो विरले जन्म लेते हैं। पूर्व विधायक ज्ञानचंद मांझी ने कहा कि पिछड़ों-दलितों के जीवन उत्थान के लिए महात्मा ज्योतिबा फुले ने अपना संपूर्ण जीवन न्योछावर कर दिया। अतिथियों स्वागत अंग वस्त्र देकर नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता एवं वरुण प्रकाश ने किया। संचालन युवा भाजपा नेता रंजन यादव एवं नगर अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण