राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ जिला कार्यकारिणी की आपात बैठक विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव विद्यासागर विद्यार्थी ने बैठक की शुरुआत करते हुए शिक्षा विभाग बिहार सरकार, पटना की अधिसूचना संख्या-743, दिनांक 10/04 /2023 के ऊपर प्रकाश डाला। संघ के सभी नेताओं ने अपने विचार रखे। विचार व्यक्त करने वालों में अनवारूल हक, दिलीप रस्तोगी, सुजाता कुमारी, आशा कुमारी, दिलीप कुमार, प्रमंडलीय मीडिया प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, राजेश कुमार सिंह, संतोष कुमार दास, सतीश कुमार, आमोद कुमार सिंह, मिथिलेश तिवारी, अनिल कुमार यादव संजीव कुमार, मनोज कुमार द्विवेदी , शिवजी राय, डॉ दीनबंधु मांझी, अभिमन्यु कुमार आदि रहे। सर्वसम्मति से विद्यालय अध्यापक नियुक्ति नियमावली का विरोध करते हुए मांग किया गया कि 2006 से लेकर अब तक जितने नियोजित शिक्षक एवं पुस्तकालयाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है, उनसबों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया जाए।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण