राष्ट्रनायक न्यूज।
छपरा (सारण)। शिक्षक सेवा शर्त की नई नियमावली के विरोध में प्रखंड के दारोगा चौक पर शिक्षक द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा शिक्षा मंत्री डॉ. चन्द्रशेखर का पुतला दहन किया गया। इस दौरान शिक्षकों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी में शिक्षकों ने नई शिक्षक नियमावली को वापस लेने, शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने, समान काम के समान वेतन लागू करने की मांग की। नारेबाजी और प्रदर्शन के दौरान शिक्षकों ने कहा कि यदि सरकार नई शिक्षक नियमावली को वापस नहीं लेगी तो सड़क से सदन तक शिक्षक द्वारा विरोध किया जाएगा। जनगणना कार्य बाधित करने, विद्यालय में अनिश्चितकाल तक तालाबंदी कर विरोध करने की चेतावनी दिया गया। शिक्षकों का कहना है कि सरकार नई नियम लागू कर शिक्षकों की भविष्य से खिलवाड़ कर रही है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि