मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। प्रखंड के अखिलपुर पंचायत क्षेत्र में अवस्थित अकिलपुर स्वास्थ्य उप केंद्र का औचक निरीक्षण दिघवारा प्रखंड प्रमुख श्रीमती मनु देवी के प्रतिनिधि श्री दिलीप कुमार सिंह एवं प्रखंड रोगी कल्याण समिति के सदस्य मनिंद्र नाथ सिंह डॉक्टर अब्दुल मन्नान अंसारी ने किया। उक्त अवसर पर अकिलपुर पंचायत के मुखिया श्रीमती मिंता देवी के प्रतिनिधि वकील राय भी मौजूद थे। औचक निरीक्षण के दौरान उप केंद्र पर तैनात सभी कर्मी उपस्थित पाए गए। उप केंद्र पर बहुत सा अनियमितता पाया गया। अनियमितताओं के बारे में पूछने पर उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम ने अपने द्वारा पैसे निकासी की बात स्वीकार की। उक्त कर्मी से जब पूछा गया आपने कितना पैसा निकासी किया है एवं उन पैसों का आपने क्या किया तो उसने उन पैसों के बारे में कुछ भी बताने से इनकार किया और कहा कि उक्त पैसे से संबंधित वाउचर एवं रजिस्टर मैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के पास जमा करा रखी हूं और सारी जानकारी उसी पंजी में अंकित है। यह घोड़ अनिमित्ता है कि जिस व्यक्ति के द्वारा पैसा निकासी किया गया उसे यह पता नहीं है कि कितना निकासी हुआ और कितना खर्च हुआ। औचक निरीक्षण के समय अकिलपुर गांव के लगभग 50 से भी ज्यादा महिला एवं पुरुष मौजूद थे। साथ ही उक्त क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधि भी मौजूद थे।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी