- उक्त अवसर पर विदा फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के बीच सेनेटरी नैपकिन किया गया वितरण
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। दिघवारा में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत नगर पंचायत दिघवारा के कार्यालय में स्थित सभागार में गुरुवार को विद्या फाउंडेशन के द्वारा एस एच जी , ए एल एफ के सदस्य को ब्यूटीशियन , टैडी बियर , प्लास्टिक कचरे से गुलदस्ता निर्माण का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री सपना कुमारी के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।विधा फाउंडेशन के द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम उपस्थित लगभग एस एच जी ग्रुप के 200 महिला सदस्यों के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। साथ ही इसके विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधा फाउंडेशन के निदेशक विपिन कुमार, सूर्यकांत पांडे ,जिला पार्षद दरियापुर मु जफर इकबाल ,कनीय अभियंता रवि रंजन गिरी , एवम सामुदायिक संगठक आशुतोष कुमार सिंह मौके पर उपस्थित रहे।वही प्रशिक्षण में प्रशिक्षक रेनू देवी , दकिन मांझी , विनय सिंह ,जितेंद्र राम के द्वारा विभिन्न कार्य का प्रशिक्षण दिया गया।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि