राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

‘मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत देशभर के 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ रिमोट बटन दबाकर किया

पूर्वोत्तर रेलवे। राष्ट्रनायक न्यूज।

छपरा (सारण)। ‘मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिये भर्ती अभियान के अर्न्तगत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 अप्रैल, 2023 को 10ः30 बजे ’रोज़गार मेला-4‘ के मुख्य कार्यक्रम स्थल नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से देशभर के 71,000 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरण का शुभारम्भ रिमोट बटन दबाकर किया। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने लखनऊ एवं इज्जतनगर (बरेली) सहित 45 केन्द्रों पर आयोजित रोज़गार मेला-2023 में नवनियुक्त अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य एवं बैसाखी की शुभकामनायें तथा बधाई दी। लखनऊ में आयोजित रोज़गार मेला कार्यक्रम में भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय तथा इज्जतनगर (बरेली) में गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राष्ट्रीय रोजगार मेले को सम्बोधित किया। उन्होंने विभिन्न सरकारी विभागों और संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को लगभग 71,000 नियुक्ति पत्र वितरित किए। देश भर से चुने गए नवनियुक्त कर्मियों को भारत सरकार के तहत ट्रेन मैनेजर, स्टेशन मास्टर, वरिष्ठ वाणिज्यिक लिपिक सह टिकट लिपिक, इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, कांस्टेबल, स्टेनोग्राफर, कनिष्ठ लेखापाल, डाक सहायक, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, टैक्स सहायक, सीनियर ड्राफ्ट्समैन, जेई/सुपरवाइजर, सहायक प्रोफेसर, शिक्षक, पुस्तकालयाध्यक्ष, नर्स, परिवीक्षा अधिकारी, पीए, एमटीएस और अन्य जैसे पदों पर कार्य करने के लिए शामिल किया जाएगा। नवनियुक्त कर्मियों को ‘कर्मयोगी प्रारंभ’ के माध्यम से स्वयं को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिलेगा, जो विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त कर्मियों के लिए एक ऑनलाइन उन्मुखीकरण पाठ्यक्रम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत, विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि आज का नया भारत उन नीतियों और रणनीतियों के साथ आगे बढ़ रहा है, जिन्होंने नई संभावनाओं के द्वार खोले हैं। उन्होंने कहा कि 2014 के बाद भारत ने एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया है, जो पहले के समय के प्रतिक्रिया आधारित दृष्टिकोण के विपरीत है। इसका परिणाम यह हुआ है कि 21वीं सदी का यह तीसरा दशक रोज़गार और स्व-रोज़गार के उन अवसरों का गवाह बन रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। युवाओं को काम करने के ऐसे क्षेत्र मिल रहे हैं, जो दस साल पहले अस्तित्व में ही नहीं थे। स्टार्टअप्स और भारतीय युवाओं के उत्साह का उदाहरण देते हुये प्रधानमंत्री ने एक रिपोर्ट का उल्लेख किया जिसमें कहा गया था कि स्टार्टअप्स ने रोजगार के 40 लाख से अधिक प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष अवसर सृजित किये हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान की सोच और दृष्टिकोण स्वदेशी अपनाने और स्थानीय उत्पाद पर जोर (वोकल फॉर लोकल) देने से भी आगे की बात है। आत्मनिर्भर भारत अभियान गांवों से शहरों तक रोजगार के करोड़ों अवसर पैदा करने का अभियान है। उन्होंने स्वदेशी रूप से निर्मित आधुनिक उपग्रहों और सेमी हाई स्पीड ट्रेनों का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि पिछले 8-9 वर्षों में भारत में 30000 से अधिक एल.एच.बी. कोच का निर्माण किया गया है। इन कोचों के लिये प्रौद्योगिकी और कच्चे माल की जरूरत ने भारत में रोजगार के हजारों अवसर सृजित किये हैं।

दशकों से प्रचलित इस पुरानी मानसिकता का खंडन करते हुए कि भारत में रक्षा उपकरण केवल आयात ही किए जा सकते हैं, प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि सरकार ने स्वदेशी निर्माताओं पर भरोसा करके इस दृष्टिकोण को बदल दिया है। इसके परिणामस्वरूप सशस्त्र बलों ने 300 से अधिक ऐसे उपकरणों और हथियारों की एक सूची बनाई है जिनका निर्माण केवल भारत में ही किया जायेगा। उन्होंने कहा कि ₹ 15,000 करोड़ मूल्य के रक्षा उपकरणों का निर्यात दुनिया भर में किया जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने रोजगार सृजन के मामले में बुनियादी ढांचे में निवेश की भूमिका पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पूंजीगत व्यय पर जोर दिए जाने के कारण सड़क, रेलवे, बंदरगाह और भवन जैसे बुनियादी ढांचे का निर्माण हो रहा है। बुनियादी ढांचा क्षेत्र की रोजगार क्षमता पर प्रकाश डालते हुए, प्रधानमंत्री ने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान पूंजीगत व्यय में चार गुना बढ़ोतरी हुई है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय रेलवे ने 2014 से पहले के सात दशकों के दौरान जहां केवल 20,000 किलोमीटर रेल लाइनों का ही विद्युतीकरण हुआ था, वहीं पिछले 09 सालों के दौरान 40,000 किलोमीटर रेल लाइनों का विद्युतीकरण किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि मेट्रो रेल लाइन बिछाने का काम 2014 से पहले 600 मीटर प्रति माह था जो आज बढ़कर 6 किलोमीटर प्रति माह हो गया है। उन्होंने कहा कि जब गांवों तक सड़कें पहुंचती हैं, तो इससे पूरे इकोसिस्टम में तेजी से रोजगार का सृजन होता है।

नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि देश 2047 तक विकसित भारत बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है, यह देश के विकास में योगदान देने का अवसर है। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आप एक सरकारी कर्मचारी के रूप में अपनी यात्रा शुरू कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान, आपको उन बातों को हमेशा याद रखना चाहिए जिन्हें आप एक आम नागरिक के रूप में महसूस किया करते थे। नवनियुक्त अभ्यर्थियों की सरकार से होने वाली अपेक्षाओं को रेखांकित करते हुए, प्रधानमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि अब यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे दूसरों की अपेक्षाओं को पूरा करें। प्रधानमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि काम पर सकारात्मक प्रभाव पैदा करने और आम आदमी के जीवन को बेहतर बनाने के प्रयास किए जाने चाहिए। अपने सम्बोधन का समापन करते हुए, प्रधानमंत्री ने नवनियुक्त अभ्यर्थियों से अपनी सीखने की प्रक्रिया को नहीं रोकने का आग्रह किया और कहा कि कुछ नया जानने या सीखने की प्रकृति कार्य और व्यक्तित्व दोनों में परिलक्षित होती है। उन्होंने उन्हें ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म आई.जी.ओ.टी. कर्मयोगी से जुड़कर अपने कौशल को उन्नत करने की भी सलाह दी। इसी परिप्रेक्ष्य में लखनऊ स्थित इन्दिरा प्रतिष्ठान, गोमतीनगर में आयोजित रोज़गार मेला-4 समारोह के मुख्य अतिथि भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार, डॉ० महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि नियुक्ति पत्र पाने वाले युवाओं के जीवन का मंगल दिन है, सभी युवाओं को बहुत-बहुत बधाई।

श्री पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अध्यक्षता में भारत सरकार के ’मिशन रिक्रूटमेंट’ के तहत 10 लाख कर्मियों के लिये भर्ती अभियान के क्रम में रोज़गार मेला-2023 का कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। पिछले नौ वर्ष से नौकरियों की हर श्रेणी में पादर्शिता बरती जा रही हैं। केन्द्र सरकार के विभिन्न मिशन है जैसे, डिजिटल इण्डिया, स्मार्ट सिटी, अटल मिशन, बुनियादी ढाँचा विकास, सभी के लिये आवास, यह सभी मिशन रोज़गार के अवसर प्रदान कर रहे हैं। इसके पश्चात उन्होंने उपस्थित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

इससे पूर्व, मण्डल रेल प्रबन्धक/लखनऊ, पूर्वोत्तर रेलवे श्री आदित्य कुमार ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी, भारी उद्योग मंत्री, भारत सरकार डॉ० महेन्द्र नाथ पांडेय का हार्दिक स्वागत करते हुये कहा कि इस कार्यक्रम में आये हुये रेलवे में 182, रक्षा में 05, संचार/डाक में 26, वित्तीय सेवाओं में 19, उच्च शिक्षा मंे 36, ऊर्जा/विद्युत में 06, स्वास्थ्य में 01, गृह में 10, कोयला खान में 07 एवं श्रम विभाग के 03 सहित कुल 306 नव नियुक्त अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जायेगा। रोज़गार मेला-4 का आयोजन रोजगार सृजन को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक मजबूत कदम है। उम्मीद है कि रोजगार मेला, रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा। अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री राहुल यादव ने किया।
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मण्डल पर रोज़गार मेला का आयोजन मैत्री सामुदायिक केन्द्र, इज्जतनगर (बरेली) के प्रेक्षागृह में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री अजय कुमार मिश्रा ने 90 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सांसद, बरेली श्री संतोष गंगवार, विधायक, बरेली कैंट श्री संजीव अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर सांसद, बरेली श्री संतोष गंगवार एवं विधायक, बरेली कैण्ट श्री संजीव अग्रवाल ने भी अपने उदगार व्यक्त करते हुए युवाओं को रोजगार देने के निमित रोजगार मेला आयोजन हेतु प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इसके पूर्व, अतिथियों का स्वागत करते हुए मंडल रेल प्रबंधक, इज्जतनगर सुश्री रेखा यादव ने कहा कि भारतीय रेल देश मे सबसे अधिक रोजगार देने वाला संगठन है। युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए चलाये जा रहे अभियान में भारतीय रेल बढ़-चढ़ कर योगदान कर रही है। इज्जतनगर मंडल पर इस अभियान के अन्तर्गत अब तक 41 युवाओं को नियुक्ति दी गई है। अनुकम्पा आधार पर 60 नियुक्तियां की गई है। वित्त वर्ष 2022-23 मे रेलवे भर्त्ती बोर्ड से 151 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त हुआ था और आर.आर.सी. से शीघ्र ही 740 कर्मचारियों का पैनल प्राप्त होने वाला है। उन्होंने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश में इज्जतनगर मंडल निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर है। अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रास्ट्रक्चर) श्री विवेक गुप्ता ने मुख्य अतिथि एवं आगुंतकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।