राष्ट्रनायक न्यूज।
परसा (सारण)। सीवान-शीतलपुर एसएच 73 पर थाना क्षेत्र के सगुनी गांव के समीप सड़क किनारे मूंग की खेत में एक अविवाहित 28 वर्षीय युवक को अज्ञात अपराधियों द्वारा बुधवार की रात्रि में तेज धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी रामजी सिंह का पुत्र बीरू सिंह के रूप में की गई है। शव की पहचान होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।घटना कि सूचना पर परसा थानाध्यक्ष रूपेश कुमार वर्मा, मकेर थानाध्यक्ष राजीव रंजन, डेरनी थाना पुलिस बल के साथ घटना स्थल पहुंच परिजनों से घटना के संबंध में जनकारी ली।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। मृतक का भाई मिंटू सिंह ने बताया कि बुधवार की रात में खाना खाकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। परिजन खोजबीन कर ही रहे थे तब तक गुरुवार की अहले सुबह सगुनी में युवक का शव होने की खबर मिली। युवक का शव देखने परिजन पहुंचे तो युवक को देख पहचान किया। बुधवार की रात्रि में बीरू की हत्या तेजधार हथियार से की गई है। सड़क किनारे मूंग की खेत में अज्ञात अपराधियाें द्वारा तेज हथियार से सिर पर वार किया गया था, एक आंख बहा दिया गया था। शरीर पर चोट के निशान थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक मोबाइल फोन, चप्पल, गमछा बरामद किया है।


More Stories
सुरक्षा गार्ड के पद पर नियोजन को ले प्रखंडवार होगा नियोजन शिविर का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों को प्रजनन एवं यौन स्वास्थ्य जैसे विषयों पर जागरूकता करने की काफी आवश्यकता
अनचाहे गर्भ से सुरक्षा के लिए महिला बंध्याकरण को अपनाएं, सरकार देगी 3 हजार रूपये प्रोत्साहन राशि