- शिक्षण संस्थानों में किया गया समारोह का आयोजन
संजय कुमार सिंह। राष्ट्रनायक न्यूज।
बनियापुर (सारण)। प्रखंड क्षेत्र में धूमधाम से बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान कई जगहों पर जुलूस निकाल बाबा साहेब अमर रहे के नारे भी लगाए गए। सरकारी एवं निजी विद्यालयों में समारोह का आयोजन कर भारत रत्न सह संविधान निर्माता बाबा साहेब को याद किया गया।इस अवसर पर शिक्षकों एवं छात्र- छात्राओं ने बाबा साहब के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। साथ ही आधुनिक भारत के निर्माण में बाबा साहेब के अभूतपूर्व योगदान का उल्लेख किया गया।उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी ने बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व की व्यख्या करते हुए कहा कि वे पूरे भारतवर्ष को एक सूत्र में बांधने के लिये हमेशा प्रयत्नशील रहे।उनके व्यक्तित्व की जितनी भी प्रशंसा की जाय कम है। समतामुलक समाज निर्माण को लेकर बाबा साहेब जीवनभर प्रयासरत रहे। साथ ही समाज का एक- एक व्यक्ति शिक्षित हो इसको लेकर बाबा साहेब जीवनपर्यंत लगे रहे। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्हौली, मध्य विद्यालय पैगम्बरपुर, मध्य विद्यालय पिठौरी नंदलाल टोला, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली मठिया, प्राथमिक विद्यालय कन्हौली संग्राम में भी धूमधाम से डॉ. भीमराव अम्बेडर की जयंती मनाई गई। मौके पर प्रचार्य राकेश कुमार द्विवेदी, धनंजय पांडेय, प्रदीप कुमार, मंजू कुमारी, सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद थे।
फ़ोटो(बाबा साहेब के तैल चित्र पर माल्यार्पण करते शिक्षक)।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा