राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के मुरलीपुर गांव में एक युवक को मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया। इस संबंध में मुरलीपुर गांव निवासी ज्ञानती देवी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पड़ोस के ही एक युवक सोनू साह को आरोपित किया गया है। पीड़िता का कहना है कि उनका पुत्र अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए बिजली के बोर्ड में लगाकर बोर्ड के ऊपर रख दिया और सोने के लिए चला गया। जब सुबह वे लोग उठकर देखें तो उक्त स्थान पर मोबाइल नहीं था। जिसके बाद वे लोग अपने स्तर से मोबाइल को काफी खोजबीन किए लेकिन मोबाइल फोन का कुछ अता पता नहीं चला। तब तक उनलोगों को जानकारी हुआ कि उनके पड़ोसी सोनू साह मोबाइल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है। जब वे लोग आसपास के लोगों के साथ उसके घर पहुंचे और मोबाइल के बारे में पूछताछ और उसका पॉकेट जांच किया तो सोनू साह के जींस के पैकेट से दोनों मोबाइल बरामद हुआ। जिसके बाद वे लोग पुलिस को सूचना देकर मोबाइल चोरी के आरोप में युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। इधर पुलिस मामले में आरोपी युवक पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे छपरा जेल भेज दिया है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण