राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। प्रखंड के पचरौड़, पिपरा, शीतलपुर, उसरी, देवरिया समेत विभिन्न दलित-महादलित बस्तियों में शुक्रवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 132 वीं जयंती धूमधाम से मनाई गई। पिपरा दलित बस्ती में स्थापित बाबा साहब के आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर चर्चा की गई। इसके पूर्व सैकड़ों की संख्या में जय भीम के अनुयायियों ने जय भीम के झंडे के साथ भव्य शोभायात्रा निकाले। शोभायात्रा प्रखंड क्षेत्र का परिभ्रमण करते हुए पचौड़र पहुंची। जहां आयोजित कार्यक्रम को अतिथियों ने संबोधित किया। शोभायात्रा में जयंती समारोह के अध्यक्ष देवनाथ राम, सचिव अवकाशप्राप्त शिक्षक कमलेश राम, पूर्व विधायक मुद्रिका प्रसाद राय, ललन प्रसाद यादव,सुभाष कुमार सिद्धार्थ, अनोज राम, राजेश राम, डॉ. केशव कुमार समेत अन्य शामिल थे। पचौड़र में बाबा साहब के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ता ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है कि जिससे हर दरवाजा का ताला खोला जा सकता है। शिक्षा के बदौलत बाबा साहब ने समाज में फैली कुरीतियों को समाप्त किया। सभा को संबोधित करने वालों में पूर्व मुद्रिका प्रसाद राय, डॉ. त्रिलोकीनाथ सिंह, सत्येन्द्र सहनी, चन्देश्वर राम, देवनाथ राम, हरेंद्र सहनी, कमलेश राम, डॉ. केशव कुमार, ललन प्रसाद यादव, राजद अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किये।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण