राष्ट्रनायक न्यूज।
तरैया (सारण)। थाना क्षेत्र के पचभिंडा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच हुई मारपीट की घटना में दो महिला समेत छह व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस संबंध में दूसरे पक्ष के सुरेंद्र मांझी ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। प्राथमिकी में रामप्रवेश मांझी, रविरंजन सहगल, सुशील पासवान, निर्मला देवी और किरण देवी को आरोपित किया गया है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वे अपने घर की ढलाई करा रहे थे इसी बीच आरोपीगण ढलाई का कार्य रुकने लगे। जिस पर वे बोले कि ढलाई होने दीजिए जो भी बात करना होगा वह बाद में बैठकर कर लिया जाएगा। इसी बात पर आरोपी गण उग्र हो गए और हाथ में लिए लाठी-डंडे व लोहे की रड से मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार करने लगा और कपड़ा फार कर निर्वस्त्र कर दिया। हल्ला-गुल्ला की आवाज सुनकर परिवार के अन्य सदस्य आए तब तक आरोपीगण लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिए। इधर पुलिस मामले में सभी आरोपियों खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


More Stories
गड़खा के प्राथमिक विद्यालय औढ़ा माल का 10 दिनों में दो बार ताला तोड़कर चोरों ने हजारो रूपये के सामान की चोरी, गुहार लगाने गये शिक्षकों पर भड़की पुलिस
मतदान लोकतंत्र का आधार है, जगलाल चौधरी महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ: जिलाधिकारी