अपराधियों ने हथियार के बल पर राजद नेता से 22 हजार रुपये लूटा, एफआईआर
राष्ट्रनायक प्रतिनिधि।
दरियापुर (सारण)। थाना क्षेत्र के दरियापुर से दरिहारा मार्ग पर योगी बाबा मठ के पास घात लागये अपराधियो ने हथियार दिखाकर राजद नेता प्रिंस कुमार प्रियदर्शी से 22 हजार रुपये लूट का अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार दरिहारा गांव निवासी प्रिंस कुमार प्रियदर्शी गांव के ही जख्मी लोगो को पीएचसी दरियापुर में इलाज के लिए भर्ती कराकर बुधवार के शाम करीब 7 बजे अपने गांव जा रहे थे इसी क्रम मे योगी बाबा मठ के पास सुनसान इलाका में पहले से घात लगाकर रुके अपाची पर सवार तीन लुटेरों ने गाड़ी रुकवाकर उसमे एक अपराधी कट्टा भीरा दिया और दूसरा अपराधी पॉकेट में रखे 21 हजार आठ सौ रुपये निकाल लिया फिर तीनो अपराधी अपने अपाची गाड़ी पर सवार होकर फरार हो गया। उसके बाद प्रिंस कुमार प्रियदर्शी थाना आकर घटना की जानकारी देते हुए अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।


More Stories
सारण के सांसद रूडी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की हुई बैठक, विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
कार्यपालक सहायकों ने स्थायीकरण की मांग को ले दी चरणबद्ध आंदोलन व अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी
चुनाव आयोग की मनमानी और अलोकतांत्रिक कार्रवाई के विरुद्ध सी पी आई(एम) ने निकाला प्रतिरोध मार्च, डीएम को ज्ञापन सौंपा