राष्ट्रनायक न्यूज

Rashtranayaknews.com is a Hindi news website. Which publishes news related to different categories of sections of society such as local news, politics, health, sports, crime, national, entertainment, technology. The news published in Rashtranayak News.com is the personal opinion of the content writer. The author has full responsibility for disputes related to the facts given in the published news or material. The editor, publisher, manager, board of directors and editors will not be responsible for this. Settlement of any dispute

अवतार नगर के नरांव टोला के 40घरों में लगी भीषण आग, फायर बिग्रेड की 10 गाड़ियों ने बुझाई आग

  • आग बुझाने में छत से गिरकर एक जख्मी, दो पालतू पशुओं की झुलसकर हुई मौत
  • एक गृहस्वामी की बेटी के शादी के सामान व गहनें भी जले
  • समुचित सहायता की प्रशासन से मांग 
मनिंद्र नाथ सिंह मुन्ना/हीरा लाल यादव। राष्ट्रनायक न्यूज।
दिघवारा (सारण)। गरखा प्रखंड के अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव टोला गांव में गुरुवार को भीषण आग की लपटों ने लगभग 40 घरों की सामान जलाकर राख कर दिया। आग लगने के तरह तरह के कारण बताए जा रहे है। लेकिन वास्तविक कारणों का पता नहीं चल सका है। मिली जानकारी के अनुसार दोपहर में अचानक नरांव टोला गांव में आग की लपटें दिखने लगी।देखते देखते आग पूरे गांव में फैलने लगी। जिसके बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंच आग बुझाने का प्रयास करने लगे और इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी। सुचना पाकर दलबल के साथ स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और 10 फायर बिग्रेड, दो बड़े एवं आठ छोटी गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगी। आसपास के पांच बोरिंग से भी आग पर काबू करने का प्रयास किया गया।  इस दौरान काफी मशक्कत के बाद आग पर काबु किया गया। आग बुझाने के क्रम मे स्थानीय उमेश दास छत से गिरकर जख्मी हो गया। जिसे इलाज के लिए भेजा गया। बताया गया है कि अगलगी मे रामेश्वर महतो की परिया एवं चन्देश्वर महतो की बछिया जलकर झुलस कर गयी। वहीं स्थानीय जालंधर राय की बेटी की शादी मई में होने वाली थी। उसके लिए खरीदे गए सभी कपड़े व गहने आदि जलकर राख हो गए। इस अगलगी की वारदात में लाखों रुपए की संपत्ति के जलने के अनुमान लगाए जा रहे हैं। जिसमे अनाज, कपड़े, गहने, बर्तन, सभी घरेलू सामान सहित नकदी भी जलकर राख हो गए हैं। बताया गया है कि जो भी घर जले हैं उसमें अधिकांश घर झोपड़ीनुमा एवं खपरैल के थे। घटना की सूचना पर पहुंचे जिला पार्षद प्रतिनिधि अजय मांझी, मुखिया कामाख्या सिंह, पूर्व उप प्रमुख पुर्णेन्दु सिंह, पूर्व मुखिया मुन्ना कुमार, समाजसेवी विनोद राय, रामलगन राय, मुकेश राय, गुड्डू सिंह आदि लोगों ने अग्नि पीड़ितों को सान्त्वना दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। इस अग्नि कांड के पीड़ितों में मुख्य रूप से लक्ष्मण महतो, जखन महतो, दीपक प्रसाद, ओमप्रकाश प्रसाद , शंकर प्रसाद , दिनानाथ महतो, रामेश्वर महतो, मैनेजर महतो, हरकेश्नर महतो, मदेश्वर महतो, पिंटु प्रसाद, चन्देश्वर महतो, हरसित महतो, चन्द्रबली महतो, भूषण महतो, सुरेश महतो, मथुरा महतो, सूरज प्रसाद, शंभु प्रसाद, विरेन्द्र प्रसाद, वृजकिशोर प्रसाद, पुणदेव महतो, संजय महतो, बैजनाथ महतो, संतोष महतो, अवधेश महतो, नन्दा राय, श्यामबहादुर राय, रामबहादुर राय, रामजी राय, रणजीत राय, कृष्णा राय, रामपुकार राय, पंकज राय, जालंधर राय, प्रेमधर राय, हरेन्द्र राय, मिश्री राय, मोहर राय एवं हिरा राय आदि शामिल हैं।