राष्ट्रनायक न्यूज।
मशरक (सारण)। मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के शहरी क्षेत्र और प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग गांवों और सरकारी विद्यालयों में बाबा डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। कर्ण कुदरिया गांव में एन एच 227 ए राम-जानकी पथ के चौराहे पर बाबा साहब के प्रतिमा पर बिहार विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री जनक चमार और महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, अम्बेडकर लोक सेवा संघ के अध्यक्ष रधीर कुमार मांझी, पूर्व मुखिया ललन मांझी,नगर पंचायत लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह समेत अन्य ने माला पहनाकर पुष्प अर्पित कर सभी ने जयंती मनाई । मौके पर कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, मण्डल भाजपा अध्यक्ष सुनील सिंह, रंजीत राम, अखिलेश राम, सुरेन्द्र प्रसाद,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व जिला पार्षद गीता सागर, कृष्णा राम, अमित कुमार मांझी,पंकज कुमार राम के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में दलितों ने बाइक जुलूस निकाला।जो राजापट्टी गोला होते हुए डुमरसन बाजार में डॉ. अम्वेदकर स्मारक पहुंचा।जहां जयंती पर फुल माला पहना भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस दौरान जय भीम के नारे लगाए जा रहे थे। मौके पर प्रभारी थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार दल बल के साथ मौजूद रहें। मौके पर बिहार विधान परिषद सदस्य व पूर्व मंत्री जनक चमार ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर सामाजिक एकता के प्रतीक थें केन्द्र की मोदी सरकार आंबेडकर के सिद्धांतों का पालन करते हुए समाज में समानता को बढ़ावा दे रही है। वही उन्होंने गोलम्बर पर बाबा साहेब डॉ भीमराव आंबेडकर की भव्य प्रतिमा और गोलम्बर के सौंदर्यीकरण के लिए अपने विधान परिषद फंड से 12 लाख रुपए की राशि स्वीकृत किया है। वही महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने बताया कि पूर्व की कांग्रेस की सरकार ने बाबा साहेब को केवल वोट बैंक से जोड़ कर लाभ लेने का काम किया वही भारतीय जनता पार्टी की सरकार का मामला है कि विकास की रोशनी जब तक समाज के अंतिम व्यक्ति तक नहीं पहुंचती है तब तक देश आगे नहीं बढ़ सकता है।
More Stories
पूर्वोत्तर रेलवे कर्मचारी संघ के महामंत्री का छपरा में चुनावी दौरा व जनसंपर्क
टीबी के अभिशाप को मिटाने के लिए पंचायतों को लिया जायेगा गोद
छठ महा पर्व के अवसर पर हुआ कम्बल वितरण